सिंधु जल संधि पर बवाल: नरेश टिकैत के बयान पर हंगामा, राकेश टिकैत ने दी सफाई; डिप्टी CM बोले - पाकिस्तान चले जाओ!
News Image

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक संबंधों में तनाव के बीच, किसान नेता नरेश टिकैत के सिंधु जल संधि पर दिए बयान से देशभर में विवाद खड़ा हो गया है.

टिकैत ने कहा कि पाकिस्तान के किसानों को पानी मिलना चाहिए क्योंकि वहां भी किसान हैं. उन्होंने संधि तोड़ने के फैसले को गलत बताया.

संधि तोड़ना गलत है. किसान चाहे कहीं भी हो, उसे पानी मिलना चाहिए. पाकिस्तान में भी किसान हैं, वे आतंकवादी नहीं हैं, नरेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा. यह बयान ऐसे समय पर आया है जब देश में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जा रहा है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम प्रवेश साहिब सिंह ने नरेश टिकैत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग पाकिस्तान के किसानों की चिंता कर रहे हैं, वे न भारत के सच्चे नागरिक हैं और न किसानों के सच्चे हितैषी. उन्होंने टिकैत भाइयों को राष्ट्रविरोधी करार देते हुए यहां तक कह दिया कि अगर पाकिस्तान से इतनी हमदर्दी है, तो भारत छोड़ पाकिस्तान चले जाएं.

हरियाणा के करनाल में राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नरेश टिकैत के बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है. “हम सरकार और सेना के साथ हैं. सख्त निर्णय लिए जाएं, हम समर्थन में रहेंगे. प्रेस के सवालों के जवाब में उन्होंने कुछ कहा, उसका गलत अर्थ निकाला गया है,” उन्होंने स्पष्ट किया.

इस बयान के बाद विभिन्न किसान संगठनों में मतभेद उभरते दिख रहे हैं. कई संगठनों ने नरेश टिकैत के बयान से दूरी बना ली है और इसे राष्ट्रहित के खिलाफ बताया है. वहीं कुछ किसान नेता अब भी टिकैत भाइयों के साथ खड़े हैं.

सिंधु जल संधि जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बयानबाजी ने एक बार फिर दिखा दिया है कि शब्दों का चयन कितना महत्वपूर्ण है. नरेश टिकैत के बयान ने जहां उन्हें भारी विरोध का सामना करवाया, वहीं राकेश टिकैत की सफाई से मामला कुछ हद तक शांत हुआ है. हालांकि, सरकार और आम जनमानस का रुख अब स्पष्ट है - राष्ट्रवाद से कोई समझौता नहीं.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स के टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल!

Story 1

एक कड़ाही, सब्जी और रोटी: यह तकनीक पाकिस्तान के हाथ नहीं लगनी चाहिए!

Story 1

पहलगाम हमले पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान: अब बातचीत नहीं, कार्रवाई चाहिए

Story 1

पाकिस्तान की शह पर क्या इस मुस्लिम देश ने भारत की पीठ में भोका छुरा?

Story 1

उधर पानी रोका, इधर पाकिस्तान को हर साल 10 अरब डॉलर का माल बेच रहा है भारत!

Story 1

14 साल के वैभव ने मचाया तहलका, सचिन-युवराज भी हुए मुरीद!

Story 1

क्या आप BJP के प्रवक्ता हैं? बिलावल भुट्टो पर शशि थरूर के बयान से कांग्रेस में बवाल

Story 1

कुणाल की लाश जहां गिरी, वहीं पठान का रुतबा आबाद: क्या दिल्ली हिंदू विहीन हो रही है?

Story 1

पहलगाम हमले के बाद विवादित बयान पर नरेश टिकैत ने मांगी माफी, कहा - हमें शर्म महसूस हुई

Story 1

पाकिस्तानी झंडा सड़क पर चिपकाया तो मुस्लिम महिलाओं को हुआ पेट में दर्द?