जोधपुर के घोड़ा चौक इलाके में शनिवार रात भगवा झंडे को लेकर विवाद खड़ा हो गया। यह इलाका शहर का मशहूर ज्वेलरी और बुलियन ट्रेडिंग हब है।
हुआ यूं कि एक दुकान के सामने लगा भगवा झंडा नीचे गिर गया और दुकान के कर्मचारी की स्कूटी पर जा गिरा। कर्मचारी ने दुकान खोलने के बाद उसे हटाने की कोशिश की।
यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद मामला गरमा गया।
स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों से जुड़े लोग मौके पर जमा हो गए और कर्मचारी पर भगवा झंडे का अपमान करने का आरोप लगाने लगे। उनका कहना था कि यह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम है।
भीड़ बढ़ने लगी और प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रदर्शनकारी दुकान मालिक शौकत अली के खिलाफ भी कार्रवाई की माँग करने लगे।
उनका आरोप था कि शौकत अली पड़ोसी देश से आए लोगों को पनाह देता है और उसकी सोच कट्टर है। शौकत अली घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
हंगामा बढ़ता देख भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा। जोधपुर के डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें सदर बाजार के एसएचओ से सूचना मिली थी।
पुलिस ने कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। कर्मचारी और दुकान मालिक दोनों पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं।
भीड़ ने बाजार बंद करने की माँग की, जिसके बाद बाजार कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। करीब 300-400 लोग मौके पर जमा थे।
बाद में प्रदर्शनकारी सोजती गेट पुलिस चौकी के सामने इकट्ठा हुए और सख्त कार्रवाई की माँग की।
जोधपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सोनी ने भी शौकत अली पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दुकान मालिक की कट्टर सोच के बारे में पहले से शिकायतें थीं।
पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की और कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी में बातचीत की और एक एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस ने कहा कि कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। शाम तक हालात काबू में आ गए और बाजार फिर से खोल दिया गया।
इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
*Jodhpur, Rajasthan: A controversy erupted in Ghoda Chowk over the removal of a saffron flag that had fallen onto a shopkeeper’s scooter. The shop employee attempted to remove the flag, an act captured on CCTV, which quickly went viral. This led to protests from local residents… pic.twitter.com/OnJGJcf9PJ
— IANS (@ians_india) April 26, 2025
झेलम का पानी छोड़े जाने से पाकिस्तान में बाढ़, जल आपातकाल घोषित
अरब सागर में भारतीय नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, पाकिस्तानी नौसेना में खलबली!
PSL में इन 2 खिलाड़ियों ने मोहम्मद रिजवान की टीम को चटाई धूल, IPL ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
उत्तर प्रदेश में इतिहास: शाहजहांपुर में बनी देश की पहली नाइट लैंडिंग हवाई पट्टी, फाइटर प्लेन भरेंगे उड़ान
समुद्र में दहाड़: भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान को दिखाया दम, मिसाइल परीक्षण सफल
मार दोगे, हमारी सरकार पहले ही मार रही है... जंग के डर से पाकिस्तानी नागरिकों ने अपनी सरकार का उड़ाया मज़ाक!
पाकिस्तान में झेलम नदी में अचानक बाढ़, आपातकाल घोषित!
पहलगाम हमले पर टिप्पणी के बाद सिंगर नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, बुलंदशहर जाते वक्त गाड़ियों में टक्कर
गंगा को हल्के में लेना पड़ा भारी: हरियाणा का पर्यटक काल के गाल में समाया