भारत ने झेलम नदी का पानी छोड़ दिया है, जिसके कारण पाकिस्तान में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। पाकिस्तान में जल आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
पाकिस्तानी मीडिया ने भारत पर जानबूझकर पानी छोड़ने का आरोप लगाया है। जल स्तर बढ़ने से लोगों में दहशत है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के प्रति आक्रामक रुख दिखा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारत ने सबसे पहले सिंधु जल संधि को खत्म करने का ऐलान किया और चेतावनी दी कि पाकिस्तान को एक भी बूंद पानी नहीं दिया जाएगा।
पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि भारत ने बिना किसी सूचना के अचानक झेलम नदी में पानी छोड़ दिया, जिससे पाकिस्तान में बाढ़ आ गई है। बाढ़ में पीओके के डूबने का खतरा है। उरी में अनंतनाग जिले से चकोठी में पानी घुस गया है, जिसके बाद मुजफ्फराबाद के हटिन बाला इलाके में झेलम नदी में पानी छोड़ा गया है।
मुजफ्फराबाद में बाढ़ आने के कारण जल आपातकाल लगाना पड़ा है, जिससे पाकिस्तान के लोगों में डर और दहशत फैल गई है। पाकिस्तानी मीडिया ने आरोप लगाया है कि भारत ने जानबूझकर झेलम नदी में पानी छोड़ने की साजिश रची है। इसे भारत की चाल बताया जा रहा है।
झेलम नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद पाकिस्तान सरकार ने मस्जिदों से घोषणा करके लोगों को सतर्क किया है। झेलम नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है, लेकिन चेतावनी से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों को छोड़कर जाने लगे हैं। स्थानीय प्रशासन ने बचाव दल को तैनात कर दिया है।
सिंधु जल संधि खत्म होने के बाद भारत सरकार पश्चिमी नदियों सिंधु, झेलम और चिनाब के पानी के इस्तेमाल के तरीके तलाश रही है, जो संधि के तहत पाकिस्तान के अधिकार में हैं। सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान इन तीनों नदियों के पानी का इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन अब भारत इन तीनों नदियों का पानी पाकिस्तान को नहीं देना चाहता है।
गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 1960 की सिंधु जल संधि के भविष्य पर चर्चा की गई और तीनों नदियों के पानी के इस्तेमाल के तरीकों को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया। विश्व बैंक की मध्यस्थता से सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर हुए और भारत को पूर्वी नदियों सतलुज, व्यास और रावी के पानी के इस्तेमाल का अधिकार मिला। अब संधि खत्म होने के बाद भारत को सिंधु, झेलम और चिनाब के पानी के इस्तेमाल का अधिकार भी मिल गया है। सिंध में सिंधु नहर परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गया है, जिससे सरकार पर दबाव बढ़ रहा है।
*BREAKING:
— Visegrád 24 (@visegrad24) April 26, 2025
Flooding starts in Pakistan after India unexpectedly releases water in the Jhelum River without prior notification.
Locals worry that the situations could get much worse if the water keeps flowing from India.
🇮🇳🇵🇰 pic.twitter.com/kY8Fol0X2A
मैसूर-हुबली हम्पी एक्सप्रेस में कन्नड़ बोलने पर यात्री को थप्पड़!
वाह क्या मारा है! सूर्यकुमार के हैरतअंगेज शॉट पर हार्दिक पांड्या भी रह गए दंग
दिल्ली में ज़मीन पर कब्ज़ा: चोर ही नहीं, सीनाज़ोर भी... सीलमपुर में सरकारी भूमि समतल!
जंग की जरूरत नहीं वाले बयान से कर्नाटक CM सिद्धारमैया पाकिस्तानी मीडिया में छाए, अब दे रहे सफाई
कश्मीर में आतंक का तांडव: पहलगाम के बाद कुपवाड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या
ताड़ी व्यवसायी महाजुटान में तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला: पासी समाज के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया
4 करोड़ के मैक्सवेल ने फिर डुबोई पंजाब की लुटिया!
वानखेड़े में मिचेल मार्श का तूफानी बल्ला, धोनी के अंदाज में गेंद स्टेडियम के बाहर!
सबसे बड़ा फ्रॉड है ये.... : पंत की फ्लॉप पारी से फैंस का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
एमपी सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: महंगाई भत्ता 5% बढ़ा!