अलीगढ़ के लोधा थाना इलाके में खेरेश्वर चौराहा हाईवे पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं. काफिला तेज रफ्तार से गुजर रहा था. हादसे में कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है.
कहा जा रहा है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं को देखकर काफिले में अचानक हड़बड़ी मच गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
रामजीलाल सुमन ने घटना के तुरंत बाद स्थिति का जायजा लिया और फिर गभाना-बुलंदशहर की ओर रवाना हो गए. इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है, हालांकि गाड़ियों को नुकसान हुआ है. कुछ लोगों का कहना है कि सपा सांसद के काफिले पर टायर भी फेंका गया था.
सिटी एसपी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंके गए थे. इस संबंध में थाना गभाना में मामला दर्ज किया जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद सांसद रामजीलाल सुमन को अलीगढ़ से आगे जाने की अनुमति दे दी गई.
बुलंदशहर पहुंचने पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि उन्हें पुलिस प्रशासन ने रोक दिया है. उन्होंने कहा कि बुलंदशहर में दलितों के उत्पीड़न की छह घटनाएं हुई हैं और पूरे उत्तर प्रदेश में बाढ़ जैसी स्थिति है. उन्होंने दलित परिवारों की नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म, उनकी बारात रोके जाने और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की घटनाओं का उल्लेख किया.
रामजीलाल सुमन के पिछले बयानों को लेकर करणी सेना लगातार उनका विरोध कर रही है. हाल ही में, करणी सेना ने उन्हें आगरा से बुलंदशहर जाने से रोकने की चेतावनी दी थी और उन्हें मडराक टोल, आगरा हाईवे ब्रिज और गभाना टोल पर रोकने की योजना बनाई थी. यह चेतावनी करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने दी थी.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सांसद रामजी लाल सुमन जी के काफिले पर टायर और पत्थर फेंककर जो जानलेवा हमला हुआ, वह उस दुर्घटना का कारण बना जो घातक भी हो सकती थी. उन्होंने कहा कि इतने सारे टायर एक साथ इकट्ठा करना एक गहरी साजिश का प्रमाण है.
अखिलेश यादव ने इसे इंटेलिजेंस की गंभीर चूक या जानबूझकर की गई अनदेखी करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर शासन-प्रशासन यह सब जानते हुए भी अनजान बनने की कोशिश कर रहा है तो उसे यह जान लेना चाहिए कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती है. उन्होंने सवाल किया कि देश में एक सांसद पर हुए जानलेवा हमले का संज्ञान लेने वाला कोई है या नहीं, या फिर पीडीए का सांसद होने के कारण वर्चस्ववादियों की सरकार शर्मनाक चुप्पी साधे रहेगी.
*#WATCH बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा, ये टोल है और हमें पुलिस प्रशासन ने रोक दिया... मामला बहुत गंभीर है। बुलंदशहर में दलितों के उत्पीड़न की 6 घटनाएं हुई है। इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में एक बाढ़ सी आई हुई है। उनकी(दलित परिवार)… https://t.co/kv8d25Bb9I pic.twitter.com/HLs0x0z1zz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2025
अरब सागर में भारतीय नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, पाकिस्तानी नौसेना में खलबली!
IPL 2025: हवा में उड़कर कामिंडु मेंडिस ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, रुक गई सबकी सांसें!
चलती बस में महिला यात्री से छेड़छाड़: कंडक्टर कैमरे में कैद, गिरफ्तार
भीषण बारिश का अलर्ट: 28 अप्रैल से 1 मई तक उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान, 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं
रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास: वानखेड़े में बनेगा 300 छक्कों का अद्भुत रिकॉर्ड!
पहलगाम हमला: क्या विभाजन के अनसुलझे सवाल हैं त्रासदी का कारण? मणिशंकर अय्यर के बयान से मचा बवाल
आईपीएल में डेब्यू: कौन हैं जैकब बेथेल, जो विराट के साथ खोलेंगे पारी?
देश का खून खौल रहा, न्याय मिलकर रहेगा
कराची हार्बर पर पाक वायुसेना का जमावड़ा: भारत के रुख से सहमा पड़ोसी मुल्क!
पहलगाम हमले पर अक्षय कुमार का करारा जवाब: कलाकारों पर बैन, आतंकवादियों को ललकार!