जयपुर में शुक्रवार देर रात जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हो गया। इस घटना के बाद हवामहल के भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ माणक चौक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि विधायक ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। घटना के बाद बड़ी चौपड़ और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है।
विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि जयपुर बंद को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी को भी बंद नहीं करना चाहिए। आचार्य ने कहा कि उन्हें जनता से जो स्नेह और विश्वास मिला है, वह उनके लिए गौरव की बात है, लेकिन वे नहीं चाहते कि लोग अपने व्यापार को नुकसान पहुंचाएं।
आचार्य ने कहा कि सभी को काम पर रहना है, बाजार खुले रखने हैं और एकजुट रहना है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका संघर्ष आतंकवाद से है, आपस में नहीं। उन्होंने इसे आतंकवादियों की साजिश बताया है कि वे धर्म के नाम पर लड़वाएं। उन्होंने लोगों से इस साजिश को समझने और एकजुट होकर इसका मुकाबला करने का आह्वान किया।
जानकारी के अनुसार, विधायक बालमुकुंद आचार्य शुक्रवार रात पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बड़ी चौपड़ पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाए गए और कई दीवारों पर पोस्टर चिपकाए गए। जब प्रदर्शनकारी जामा मस्जिद के पास पहुंचे तो विवाद शुरू हो गया।
आरोप है कि विधायक आचार्य ने मस्जिद की सीढ़ियों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखे पोस्टर चिपकाए और मस्जिद की सीढ़ियों को लात मारी। उस समय मस्जिद में रात्रि की नमाज चल रही थी, जिससे वहां मौजूद लोग भड़क गए। देखते ही देखते मस्जिद के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी गई।
मस्जिद प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, धार्मिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुंचाने और शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में हालात पर नजर रख रही है।
*जयपुरवासियों से मेरा निवेदन…
— Swami Balmukundacharya (Modi Ka Parivar) (@BMacharyaBJP) April 26, 2025
कल जयपुर बंद को लेकर कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मैं आप सबसे साफ़ शब्दों में कहना चाहता हूँ — कोई बंद न करें।
आपका जो स्नेह और विश्वास मुझे मिला है, वह मेरे लिए गौरव की बात है। लेकिन मैं नहीं चाहता कि आप अपने व्यापार का नुकसान करें।
हमें काम पर… pic.twitter.com/sp6OviQyXr
राहुल गांधी का हमला: BJP-RSS का नजरिया नफरत, डर और गुस्से से भरा!
पहलगाम हमले के बीच निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का संदेश: चप्पा-चप्पा IOP बन जाएगा!
पाकिस्तान को संभलने का मौका नहीं मिलेगा, होगी बड़ी कार्रवाई: मांझी का दावा
गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज टेक कंपनियां होंगी एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव में शामिल, मुख्यमंत्री आज करेंगे शुभारंभ
क्या धोनी की वजह से CSK की हुई ये दुर्गति? रैना ने दिया चौंकाने वाला जवाब!
सिंधु नदी का पानी रोका तो खून बहेगा... बिलावल भुट्टो की भारत को खुली चेतावनी!
पहलगाम हमला: राष्ट्रवाद पर गोयल की नसीहत से गरमाया विपक्ष
क्या चीन पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है? पहलगाम हमले के बाद ड्रैगन ने पाकिस्तान को हथियार सप्लाई किए, भारत की चिंताएं बढ़ीं
नक्सलियों के छुपने का विशाल ठिकाना उजागर: एक हजार से अधिक नक्सली ले सकते थे शरण
इसी का नाम कश्मीर है... - आदिल हुसैन की बहादुरी पर BJP नेता का बड़ा बयान