सिंधु नदी का पानी रोका तो खून बहेगा... बिलावल भुट्टो की भारत को खुली चेतावनी!
News Image

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु जल समझौते को रोकने को लेकर भारत को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सिंधु नदी में या तो पानी बहेगा, या फिर उनका खून बहेगा.

बिलावल भुट्टो ने यह बयान पाकिस्तान में सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया. उन्होंने कहा कि भारत की आबादी ज्यादा होने से यह तय नहीं हो जाता कि पानी किसका है. उन्होंने पाकिस्तानी लोगों को बहादुर और स्वाभिमानी बताते हुए कहा कि वे इस मामले में डटकर मुकाबला करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सरहदों पर उनकी फौज हर हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

भुट्टो ने सिंधु नदी को पूरे पाकिस्तान की साझी विरासत बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर जगह खुद को हजारों साल पुरानी सभ्यता का हिस्सा बताते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि जहां आज वे खड़े हैं, वहीं सिंधु घाटी सभ्यता का जन्म हुआ था. उन्होंने कहा कि वे ही इस सभ्यता के असली वारिस हैं और वे इस नदी के भी असली वारिस हैं.

बिलावल भुट्टो ने हर पाकिस्तानी से सिंधु का पैगाम दुनिया तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि नदी पर डाका किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं होगा. उन्होंने दुश्मन की नजरें उनके पानी पर होने की बात कहते हुए पूरे मुल्क को मिलकर इसका जवाब देने का आह्वान किया.

उन्होंने चारों प्रांतों - खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब, सिंध और बलूचिस्तान - की एकता पर जोर देते हुए कहा कि ये चारों प्रांत चार भाइयों की तरह हैं और मिलकर भारत के हर मंसूबे को करारा जवाब देंगे.

यह बयान हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आया है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया था कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने का फैसला किया है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

प्रियांश का तूफान: KKR के गेंदबाजों की धुनाई, कोच पॉन्टिंग की रणनीति का खुलासा!

Story 1

कौन है वो सारा? शुभमन गिल ने आखिरकार उठाया सच्चाई से पर्दा

Story 1

12 घंटों में 1057 पुरुषों के साथ संबंध: कंटेंट क्रिएटर को पड़ी व्हीलचेयर की जरूरत!

Story 1

आतंकी हमले के बाद सेना का धावा, आतंकियों के घर ध्वस्त; पंजाब में सीमा खाली करने का आदेश

Story 1

ईरान के रजई बंदरगाह पर भीषण धमाका, 312 घायल

Story 1

पहलगाम आतंकी हमला: मृतक के परिजनों को 10 लाख और पत्नी को सरकारी नौकरी!

Story 1

तू मेरे जैसा नहीं खेल सकता... क्या IPL 2025 के बीच युवा खिलाड़ी पर भड़के रोहित शर्मा? वीडियो ने मचाया तहलका

Story 1

AAP को कोसते मंत्री, चुपचाप सुनते रहे विधायक!

Story 1

पाकिस्तान तड़प उठेगा, अगर भारत ने कर दिया ये काम!

Story 1

शुभमन गिल का खुलासा: पिछले तीन सालों से हूं सिंगल!