पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह की बहादुरी की हर तरफ चर्चा है।
स्थानीय निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह को याद करते हुए बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि मेहमानों की जान बचाते हुए खुद को कुर्बान कर देना कश्मीर के लिए गर्व की बात है।
अल्ताफ ठाकुर ने कहा, आदिल ने कुछ ऐसा किया जो दुनिया में बहुत कम लोग करते हैं। जो एक गलत छवि बाहर बनाने की कोशिश की जा रही थी, उसे आदिल साहब ने गलत साबित कर दिया। उसने अपने सीने पर 3 गोलियां खाकर पर्यटकों की जान बचाई। यही असली कश्मीरियत है। इसी का नाम कश्मीर है। इसी कश्मीरियत को हम याद करते हैं।
उन्होंने आगे कहा, अपनी जान की परवाह न किए बगैर जो हमारे मेहमान हैं, उनकी जान बचाना पूरे कश्मीर के लिए फक्र का मुकाम है। खासकर इस इलाके के लिए कि एक बहादुर लड़का टूरिस्ट की जान बचाते-बचाते अपनी जान का नजराना पेश किया। ये एक अजीम शहादत है, इसे हम सदियों तक याद करेंगे।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से मारे गए 25 लोग देश के अलग-अलग राज्यों से यहां घूमने के लिए पहुंचे थे। मृतकों में स्थानीय निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह भी शामिल थे।
आदिल, परिवार का पालन-पोषण करने के लिए लोगों को खच्चर की सवारी कराते थे। जिस दिन आतंकी हमला हुआ, उस समय आदिल हुसैन शाह भी वहां पर मौजूद थे। वो बैसरन घाटी में थे, जहां आतंकियों ने उन्हें तीन गोलियां मार दीं।
सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता हैदर शाह ने बताया कि उनका बेटा मजदूरी करता था, खच्चर-घोड़े चलाता था। 22 अप्रैल को घर से पहलगाम गया था। घोड़े-खच्चर वहां के लोगों के ही थे। फिर पहलगाम से घोड़े लेकर ऊपर बैसरन पहुंचा था।
आदिल के पिता हैदर शाह ने ये भी कहा कि उन्होंने सुना है कि आतंकियों से पर्यटकों की जान बचाने के दौरान उसे 3 गोली मार दी गई।
#WATCH | Anantnag, J&K: On Syed Adil Hussain Shah, a local who died in Pahalgam Terror attack while trying to save the tourists, BJP leader Altaf Thakur says, Adil did something which very few people do. He saved Kashmir and Kashmiriyat. He took 3 bullets to his chest and… pic.twitter.com/QrAz0hNPEo
— ANI (@ANI) April 26, 2025
तुर्की के दुश्मन ने मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान, बिलबिला उठा पाकिस्तान!
घसीटकर ले जाऊँगा बयान याद दिला बृजभूषण ने चंद्रशेखर से दलित बेटी पर चुप्पी पर सवाल दागे
तुर्किए के हमले ने कैसे बांटा साइप्रस, और क्यों खास है सबसे पुरानी वाइन और बिल्लियों का ये देश?
लाइव न्यूज के दौरान इजरायली हमले से दहला ईरानी टीवी स्टूडियो!
मुंबई में भारी बारिश का कहर: ऑरेंज अलर्ट जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
लाइसेंसी हथियार: कौन, कब और कहां कर सकता है इस्तेमाल? पूर्व DGP ने बताया
इजरायल का दावा: तेहरान का एयरस्पेस नियंत्रण में, इंटेलिजेंस चीफ भी ढेर!
सलवार सूट वाली गुंडी: पेट्रोल पंप कर्मी के सीने पर पिस्तौल तानी, वीडियो वायरल
आसमान में मिसाइलें, जमीन पर सायरन: ईरान-इजरायल युद्ध के 5 भयावह वीडियो
इजराइल पर हमले से पहले या फातिमा ज़हरा का नारा क्यों? ईरानी सैनिकों का वायरल वीडियो