जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। बीजेपी नेताओं ने कहा है कि पाकिस्तान को जल्द ही इसकी कीमत चुकानी होगी।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मोहाली में कहा कि यह हमला पड़ोसी देश द्वारा प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद है। पाकिस्तान इसकी जिम्मेदारी ले रहा है और अब पहले जैसा कारोबार नहीं चलेगा।
पुरी ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान का हवाला देते हुए कहा, पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और यह केवल शुरुआत है।
पहलगाम के बैसारन घास के मैदान में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी।
पुरी ने जोर देकर कहा कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित आतंकी हमला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भी स्वीकार किया है कि वे 30 साल से ऐसा कर रहे हैं और उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।
सिंधु जल संधि के निलंबन पर बिलावल भुट्टो के भड़काऊ बयान पर पुरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। भुट्टो ने कहा था कि या तो इस सिंधु में हमारा पानी बहेगा, या उनका खून। पुरी ने जवाब दिया कि ऐसे बयानों को महत्व देने की जरूरत नहीं है और उन्हें जल्द समझ आ जाएगा।
पुरी ने भारत के सिंधु जल संधि को निलंबित करने के कदम को सही ठहराते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण भारत इस संधि के तहत सहयोग जारी रखने के लिए बाध्य नहीं है।
लंदन में पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी सेना के रक्षा सलाहकार द्वारा गला-काटने का इशारा करने पर पुरी ने कहा कि यह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का स्पष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा, अगर वे सोचते हैं कि वे सिंधु जल संधि के निलंबन से बच जाएंगे, तो मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच सूत्री प्रतिबंधों की घोषणा की, जिसमें सिंधु जल संधि का निलंबन, पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करना, और सार्क वीजा छूट योजना को रद्द करना शामिल है। भारत ने सभी राज्यों को अपने क्षेत्रों से पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल वापस भेजने का निर्देश दिया है।
पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ दिए, हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया और सिंधु जल संधि के तहत पानी रोकने को युद्ध की कार्रवाई करार दिया।
पूरी दुनिया पहलगाम हमले की निंदा कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री पुरी ने स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ पहले से कहीं अधिक सख्ती से निपटेगा और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।
*#WATCH | Mohali | On #Pahalgamterrorattack, Union Minister Hardeep Singh Puri says, The Pahalgam incident is unequivocally a cross-border terrorist attack unleashed by a neighbouring state and they are taking its responsibility... Unlike before, no business will continue. Like… pic.twitter.com/IP6eGPIGIW
— ANI (@ANI) April 26, 2025
पहलगाम हमला: आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग, जान बचाने भागे पर्यटक
पाकिस्तानी राजनयिक की बेशर्मी! लंदन में प्रदर्शनकारियों को गला काटने का इशारा, वीडियो वायरल
पाकिस्तानी क्रिकेटर का सनसनीखेज दावा: पहलगाम हमला मेरे देश ने ही कराया!
ब्रह्मपुरी में अल-मतीन मस्जिद का विस्तार: हिंदू मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाने को मजबूर
पहलगाम हमले पर RSS प्रमुख: राजा अपने कर्तव्य का पालन करे!
मध्य प्रदेश में पुलिस अब सांसदों-विधायकों को करेगी सैल्यूट, कांग्रेस का विरोध
सिंधु में पानी बहेगा या खून? भारत ने दिया करारा जवाब!
गला काटने का इशारा: पाकिस्तानी अधिकारी और आतंकवादी में कोई फर्क नहीं, वीडियो देख हर हिंदुस्तानी का खौल जाएगा खून!
अपने सिर बचा लो, प्रलय मंडरा रहा है: दिल्ली के मंत्री की पाकिस्तान को खुली चेतावनी
पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी: अगर लगता है बच जाओगे, तो शुभकामनाएं