राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शनिवार को द हिंदू मेनिफेस्टो नामक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में कहा कि अहिंसा हमारा धर्म है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अन्याय और अत्याचार करने वाले को दंडित न किया जाए. अत्याचारियों को दंड देना भी अहिंसा का ही एक रूप है.
भागवत ने कहा कि भारत अपनी परंपरा और संस्कृति के अनुसार कभी किसी पड़ोसी देश को नुकसान नहीं पहुंचाता है, लेकिन यदि कोई देश या समूह गलत करता है तो राजा का कर्तव्य है कि वह न्याय करे, गलत करने वाले को दंडित करे, और अपनी प्रजा की रक्षा करे.
उन्होंने भगवान राम और रावण का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान ने रावण का संहार किया था, वह हिंसा नहीं थी. अत्याचारियों को रोकना धर्म है.
RSS प्रमुख का यह बयान महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह ऐसे समय में आया है जब आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोष 26 सैलानियों को उनका धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि मोहन भागवत ने अपने संबोधन में पाकिस्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इस बयान को पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान से जोड़कर देखा जा रहा है.
पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है और मोदी सरकार एक्शन मोड में है. सेना आतंकियों की तलाशी के लिए विशेष अभियान चला रही है. सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, एनआईए और अन्य जांच एजेंसियों की टीम लगातार ऑपरेशन में लगी हुई है. अनंतनाग में सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 175 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. आतंकियों की खोज में ड्रोन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है. सेना ने अपने मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है ताकि जल्दी से जल्दी इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ा जा सके.
यह ध्यान रहे कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन इलाके में द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के आतंकवादियों ने अचानक पर्यटकों पर हमला बोल दिया था और धर्म पूछकर 26 लोगों को मार डाला था, और 17 लोग घायल हो गए थे. जिस समय यह हमला हुआ, पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे, जिसे बीच में छोड़कर वह वापस आ गए थे और मधुबनी के एक कार्यक्रम में पूरी दुनिया को संदेश दिया था कि आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले चाहें जहां छिपे हों, भारत उन्हें निकाल लेगा. माना जा रहा है कि आतंकवादियों और उनके सरपरस्त पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सख्त कदम उठा सकता है.
यह भी खुलासा हुआ है कि 20 अप्रैल को हमले की रिहर्सल हुई थी, और एक खच्चर वाले ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा था.
*#WATCH | Delhi: RSS chief Mohan Bhagwat says, ...Non-violence is our nature, our value... But some people will not change, no matter what you do, they will keep troubling the world, so what to do about it? ... Non-violence is our religion. Teaching a lesson to hooligans is also… pic.twitter.com/Kr9aRMBCy4
— ANI (@ANI) April 26, 2025
भारत का वाटर बम , पाकिस्तान में मची तबाही!
12 घंटों में 1057 पुरुषों के साथ संबंध: कंटेंट क्रिएटर को पड़ी व्हीलचेयर की जरूरत!
पाकिस्तान को कोई नहीं मिटा सकता : पहलगाम हमले के बाद पाक क्रिकेटर की भारत को गीदड़भभकी
क्या कुछ बड़ा करने वाला है भारत? रक्षा अभियानों के प्रसारण पर रोक!
वेटिकन में ट्रंप और जेलेंस्की की अप्रत्याशित मुलाकात: युद्धविराम की उम्मीदें बढ़ीं
लंदन में पाकिस्तानी अधिकारी की शर्मनाक हरकत: अभिनंदन की तस्वीर के साथ दी गला काटने की धमकी
पाकिस्तान: खालिस्तान, अभिनंदन की फोटो, और गला रेतने का इशारा - कर्नल तैमूर कौन?
ठाकरे परिवार एक साथ! उद्धव की पोस्ट से मुहर, शिवसैनिकों को बड़ा आह्वान!
क्या सऊदी अरब और ईरान, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद करेंगे?
स्टंट पड़ा महंगा: लड़की को बैठाकर आड़ी-तिरछी बाइक चला रहा था, पलभर में बदला मंज़र