पहलगाम हमले के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है।
25-26 अप्रैल की रात में कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार विभिन्न पाकिस्तानी सेना चौकियों द्वारा बिना किसी उकसावे के छोटी गोलीबारी की गई।
भारतीय सैनिकों ने भी करारा जवाब दिया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भारतीय सेना ने यह जानकारी दी है।
इससे पहले, बीते गुरुवार और शुक्रवार को भी कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की गई। सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की है। इसका माकूल जवाब दिया जा रहा है।
उत्तरी- कश्मीर में एलओसी पर बने हालात से स्थानीय लोग खौफ में जी रहे हैं। उनके अनुसार, काफी समय से दोनों मुल्कों के बीच शांति बहाल होने से इन क्षेत्रों में अमन के साथ-साथ विकास होने लगा था।
बारामुला के उड़ी सेक्टर के निवासी शब्बीर अहमद ने कहा कि सरहद के लोग अमन चाहते हैं। हम हमेशा भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। तनाव बढ़ने से बॉर्डर के लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं। बॉर्डर टूरिज्म पर भी असर पड़ा है।
कुपवाड़ा जिले के बॉर्डर इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने काफी समय बाद अपने इलाके में गोलियों की आवाज सुनी है, जिससे वे खौफजदा हैं।
बख्तियार खान ने कहा कि इलाके में पहले गोलाबारी होती थी और बारूद की गंध रहती थी, लेकिन कुछ वर्षों से शांति बनी हुई थी। अब दोबारा रात में गोलियों की आवाज से स्थानीय लोगों में फिर भय पैदा हो गया है।
श्रीनगर समेत उत्तरी कश्मीर में रात भर आसमान में लड़ाकू विमान गरजते रहे।
एक स्थानीय आबिद भट ने कहा कि रात करीब 11 बजे से विमान गरजने लगे, जोकि सुबह करीब चार बजे तक जारी रही। रात भर नींद नहीं आई, खौफ सा माहौल था। ऐसा लग रहा था कि भारत की तरफ से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक तो नहीं कर दी।
*On the night of the 25th-26th of April 2025, unprovoked small firing was carried out by various Pakistan Army posts all across the Line of Control in Kashmir. Indian troops responded appropriately with small arms. No casualties reported: Indian Army pic.twitter.com/B6lO5oldJ2
— ANI (@ANI) April 26, 2025
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर की विवादास्पद पोस्ट, भड़के भारतीय
समर्पण या मौत: कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में फंसे नक्सली दुविधा में, घेराबंदी सख्त, डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ा
हम कभी भी सिंधु जल संधि के पक्ष में नहीं रहे : उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान
शौहर पाकिस्तानी, पत्नी भारतीय! अटारी बॉर्डर पर बुर्काधारी महिलाओं का हंगामा, एंट्री पर रोक
राजस्थान में सियासी घमासान: विधायक पर FIR के बाद CM से कार्रवाई की मांग
एलओसी पर रातभर गोलीबारी: पाक चौकियों से फायरिंग, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
हापुड़: बच्ची से रेप के आरोपी की ग्रामीणों द्वारा पिटाई, इलाज के दौरान मौत
पहलगाम हमले से पहले मॉडल का खुलासा: कुरान न पढ़ने पर आतंकियों ने की बदसलूकी
भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान को चीन से मिली घातक मिसाइलें!
लंदन में पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन, पाकिस्तानी अधिकारी ने दी गला काटने की धमकी!