जयपुर के जौहरी बाजार में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध के दौरान हुए विवाद ने राजनीतिक रंग ले लिया है. विपक्षी नेता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मामले में हस्तक्षेप करने और बीजेपी विधायक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि पूरा देश शोक में डूबा है और कार्रवाई की मांग कर रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से विधायकों पर लगाम लगाने की अपील की ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और भाईचारा बना रहे.
कांग्रेस विधायक रफीक खान ने कहा कि जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज के दौरान पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की गई थी. उन्होंने सवाल उठाया कि कोई चप्पल पहनकर मस्जिद में कैसे जा सकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर विधायक बालमुकुंद आचार्य को बख्शने की मांग की.
शुक्रवार रात बड़ी चौपड़ के पास पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध रैली निकाली गई. आरोप है कि हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने जामा मस्जिद के बाहर और आसपास के इलाकों में पोस्टर चिपकाए, जिनमें लिखा था, कौन कहता है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता? पोस्टर में एक दाढ़ी वाला व्यक्ति भी दिखाया गया था. इससे तनाव बढ़ गया और लोग सांप्रदायिक नारेबाजी करने लगे.
विधायक के जाने के बाद लोग इकट्ठा हो गए और उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. जामा मस्जिद कमेटी ने विधायक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई.
हालांकि, कई लोगों ने बालमुकुंदाचार्य की तत्काल गिरफ्तारी पर जोर दिया और शनिवार तक कार्रवाई नहीं होने पर मौके पर ही दोपहर की नमाज अदा करने की धमकी दी.
विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि पोस्टरों में केवल पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ संदेश दिए गए थे. उन्होंने किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान को नापसंद करते हैं, वे स्टिकर पर पैर रखकर अपनी भावनाएं दिखा सकते हैं.
*#WATCH | Jaipur | Congress MLA and Leader of Opposition in Rajasthan Assembly Tikaram Jully says, The entire country is grieving and every Indian is demanding an action... Such incidents happen repeatedly and our forces and people are killed without any reason. People and the… https://t.co/FSY2jChO9x pic.twitter.com/lUaZVwL0eb
— ANI (@ANI) April 26, 2025
प्रभसिमरन सिंह का धमाका: राइटी से लेफ्टी बनकर नरेन को जड़ा तूफानी छक्का!
पहलगाम हमले की जांच में मदद को तैयार, पानी रोका तो देंगे करारा जवाब: पाक पीएम शहबाज शरीफ की धमकी
पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी खिलाड़ी का विवादित बयान, भारत पर लगाया सुरक्षा चूक का आरोप
ईरान के बंदर अब्बास में राजई पोर्ट पर भीषण धमाका, 4 की मौत, 500 से ज्यादा घायल
पहलगाम हमले के बाद बंगाल के शिक्षक ने त्यागा इस्लाम, कहा - भविष्य में बढ़ेंगे धर्म छोड़ने वाले
कौन है वो सारा? शुभमन गिल ने आखिरकार उठाया सच्चाई से पर्दा
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव हमेशा से, रास्ता निकाल लेंगे: ट्रंप
राजस्थान में सियासी घमासान: विधायक पर FIR के बाद CM से कार्रवाई की मांग
क्या चीन पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है? पहलगाम हमले के बाद ड्रैगन ने पाकिस्तान को हथियार सप्लाई किए, भारत की चिंताएं बढ़ीं
क्या सऊदी अरब और ईरान, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद करेंगे?