जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, के संबंध में एक मॉडल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मॉडल एकता तिवारी ने दावा किया है कि हमले से दो दिन पहले उनकी मुलाकात दो संदिग्ध आतंकियों से हुई थी।
एकता तिवारी, जो जौनपुर की रहने वाली हैं, अपने परिवार के साथ पहलगाम घूमने गई थीं। उन्होंने बताया कि वे संदिग्ध खच्चर वाले बनकर उनके साथ यात्रा में शामिल हुए थे। उन्हें खच्चर वालों का व्यवहार अजीब लगा, जिसके कारण उन्होंने चुपचाप उनका वीडियो बना लिया।
एकता ने बताया कि उनका परिवार 20 अप्रैल को पहलगाम पहुंचा था। उन्हें उसी दिन संदिग्ध गतिविधि महसूस हुई, जिसके कारण वे हमले की जगह, बैसारन इलाके से 500 मीटर पहले ही उतर गए।
एकता ने बताया कि खच्चर की सवारी के लिए एक लोकल एजेंट से बात हुई थी, लेकिन जब वे पहुंचे तो कुछ अजनबी लोग उनके पास आए। उन्होंने अजमेर, अमरनाथ यात्रा, धर्म और शादी के बारे में सवाल किए। एकता ने डर के मारे सच नहीं बताया। उनमें से एक खुद को कुरान का टीचर बता रहा था और बार-बार धर्म से जुड़ी बातें कर रहा था।
एकता ने कहा कि खच्चर वाले उन्हें बार-बार बैसारन वैली चलने के लिए मजबूर कर रहे थे। जब उनका ग्रुप वहां नहीं गया तो वे गुस्सा हो गए और बदतमीजी करने लगे। ग्रुप के कई सदस्य डर के मारे वापस लौट गए।
एकता ने बताया कि उन्हें सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी स्केच में एक संदिग्ध का चेहरा पहचान में आया। उन्होंने कहा कि वे लोग बार-बार उनके धर्म को लेकर आपत्तिजनक बातें कर रहे थे। उनसे पूछा गया कि क्या वे कुरान पढ़ती हैं और रुद्राक्ष माला पहनने पर ताना मारा गया।
एकता ने दावा किया कि एक शख्स ने अपने जूते में कीपैड वाला फोन छिपाया हुआ था, जो उन्हें संदिग्ध लगा। घर लौटने के बाद उन्होंने तुरंत सीएम हेल्पलाइन 1076 पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने CISF में कार्यरत अपने एक रिश्तेदार को भी पूरी बात बताई।
एकता ने कहा कि वे सोचकर कांप जाती हैं कि वे कितने बड़े खतरे के पास थीं। उन्होंने कहा कि कट्टर विचारों वाले लोगों को आम लोगों के बीच घूमने की छूट नहीं मिलनी चाहिए। वे मासूम पर्यटकों के बीच छिपकर कुछ भी कर सकते हैं, जैसा कि इस बार हुआ।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में कई परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। हमले में शहीद होने वालों में एक नेवी ऑफिसर भी थे, जिनकी शादी कुछ ही दिन पहले हुई थी।
*Jaunpur, Uttar Pradesh: Ekta Tiwari, tourist who identified the terrorist says, We were a group of 20 people and reached Pahalgam on April 20. That very day, we sensed something suspicious, so we got off about 500 meters before the Baisaran area—where the attack took place. The… pic.twitter.com/vZGKSbCqhK
— IANS (@ians_india) April 24, 2025
या तो पानी बहेगा या खून : सिंधु जल संधि पर भारत की सख्ती से बिलावल की भड़काऊ धमकी
शौहर पाकिस्तानी, पत्नी भारतीय! अटारी बॉर्डर पर बुर्काधारी महिलाओं का हंगामा, एंट्री पर रोक
पहलगाम हमले पर अमेरिका का भारत को समर्थन, ट्रंप ने कहा - यह बहुत बुरा था!
पानी रोक लोगे, वैसे भी नहीं आता... भारत की कार्रवाई पर पाकिस्तान में मीम की बाढ़!
संभावित भारतीय हमले के डर से पाकिस्तान में हड़कंप, सीमा पर बढ़ाई गई सेना!
10 रुपए में रिचार्ज, 365 दिन वैलिडिटी: TRAI ने 10 करोड़ यूजर्स को दी राहत!
लाहौर एयरपोर्ट पर भीषण आग! उड़ानों पर रोक, दहशत का माहौल
सिंधु में बहेगा पानी या खून? भारत का दो टूक जवाब, पाकिस्तान में खलबली!
पहलगाम हमले की जांच में मदद को तैयार, पानी रोका तो देंगे करारा जवाब: पाक पीएम शहबाज शरीफ की धमकी
मैं इंडियन, मेरे दोनों बच्चे पाकिस्तानी : अटारी बॉर्डर पर फंसी महिला की गुहार