पहलगाम हमले में शामिल होने के संदेह में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलवामा में सेना ने एक और आतंकी का घर गिरा दिया।
लश्कर-ए-तैयबा (LET) से जुड़े आतंकी एहसान अहमद शेख, जो जून 2023 से सक्रिय था, का दो मंजिला घर शुक्रवार को पुलवामा में ध्वस्त कर दिया गया।
एक अन्य लश्कर आतंकी, हारिस अहमद का घर भी पुलवामा के काचीपोरा इलाके में एक धमाके से उड़ा दिया गया।
पहलगाम हमले के एक और संदिग्ध आतंकी, अहसान उल हक शेख का घर भी पुलवामा के मुर्रान इलाके में विस्फोट से गिरा दिया गया। बताया जाता है कि अहसान 2018 में पाकिस्तान गया था और वहां उसने आतंकी ट्रेनिंग ली थी। हाल ही में वह घाटी में वापस आया था।
शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके के मोंघामा गांव में एक और आतंकी का घर पूरी तरह से तबाह कर दिया गया। यह घर आतंकी आसिफ शेख का था, जिसका नाम हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सामने आया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। आसिफ लश्कर-ए-तैयबा का स्थानीय कमांडर बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तब उन्हें घर के अंदर कुछ संदिग्ध चीजें दिखाई दीं। खतरे को देखते हुए जवान पीछे हट गए। थोड़ी ही देर बाद घर में ज़ोरदार विस्फोट हुआ, जिससे घर को भारी नुकसान पहुंचा। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका कैसे हुआ, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार घर में विस्फोटक रखे हुए थे।
बिजबेहरा के गुरी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आदिल ठोकर उर्फ आदिल गुरी का घर भी गिरा दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आदिल की बड़ी भूमिका रही थी। आदिल ठोकर बिजबेहरा का रहने वाला है और 2018 में कानूनी तरीके से पाकिस्तान गया था, जहां उसने आतंकी ट्रेनिंग ली। इसके बाद वह पिछले साल फिर से कश्मीर लौटा और तब से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में खुफिया एजेंसियों की नजर में था।
*#WATCH | Pulwama, J&K | Visuals of a destroyed house in Murran village, allegedly linked to a terrorist. pic.twitter.com/64tsFDD8tq
— ANI (@ANI) April 26, 2025
कश्मीर हमले के बाद भारत-पाक में तनाव, ईरान ने बढ़ाया शांति का हाथ
हमें तो कहते हैं पास हो जाओ... और खुद! पिता की मार्कशीट देख बेटे का मजेदार रिएक्शन
भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान को चीन से मिली घातक मिसाइलें!
10 रुपए में रिचार्ज, 365 दिन वैलिडिटी: TRAI ने 10 करोड़ यूजर्स को दी राहत!
नोएडा कंपनी में बॉयलर विस्फोट, दर्जन भर से ज़्यादा घायल!
पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी: अगर लगता है बच जाओगे, तो शुभकामनाएं
लंदन में पाकिस्तानी अधिकारी की शर्मनाक हरकत: अभिनंदन की तस्वीर के साथ दी गला काटने की धमकी
भारत का गुस्सा: अवैध बांग्लादेशी घुसैपठियों की सड़कों पर परेड!
हिंदू हो या मुस्लिम, कुरान पढ़ी है? पहलगाम से लौटी मॉडल का आतंकी हमले पर सनसनीखेज खुलासा
पाकिस्तान को चीन का हथियार: क्या भारत के साथ तनाव बढ़ेगा?