पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में अवैध अप्रवासियों पर कार्रवाई तेज हो गई है। क्राइम ब्रांच ने अप्रैल 2024 से अब तक दो एफआईआर दर्ज की हैं।
अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी शरद सिंघल ने बताया कि गृहमंत्री, सीपी और डीजीपी ने अवैध अप्रवासियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। अब तक 127 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है और 77 को निर्वासित किया जा चुका है।
चंदोला इलाके में बड़ी संख्या में बांग्लादेशियों के रहने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और अब तक 457 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सूरत में भी क्राइम ब्रांच ने एसओजी, ईओडब्ल्यू, जोन 6 और मुख्यालय की टीमों के साथ मिलकर अवैध रूप से रह रहे विदेशी प्रवासियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 400 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के डीसीपी राजदीप सिंह नकुम ने बताया कि सूरत शहर की एसओजी और अन्य पुलिस टीमों ने तलाशी अभियान चलाकर 100 से ज्यादा बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। ये सभी अवैध रूप से भारत में घुसे थे और फर्जी दस्तावेजों के साथ सालों से सूरत में रह रहे थे। जांच के बाद, इन सभी को बांग्लादेश भेज दिया जाएगा।
ये अवैध रूप से सूरत के उधना, कतारगाम, महीधरपूरा, पांडेसरा, सलाबतपुर और लिम्बायत पुलिस थाना क्षेत्रों में सालों से रह रहे थे। पुलिस इनकी जांच कर रही है। ये लोग फर्जी कागजात बनाकर रह रहे थे और अलग-अलग काम धंधा करते थे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे यात्रियों पर हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया जा रहा है।
*#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Crime Branch Joint CP Sharad Singhal says, HM, CP and DGP had directed us that illegal immigrants must be held. The Crime Branch registered two FIRs from April 2024 till now. 127 illegal Bangladeshis were caught and 77 were deported... We had inputs… https://t.co/8URmhePjIk pic.twitter.com/ta6zI44erp
— ANI (@ANI) April 26, 2025
हापुड़: बच्ची से रेप के आरोपी की ग्रामीणों द्वारा पिटाई, इलाज के दौरान मौत
फ्री हिट चूके बल्लेबाज, गुस्से में बाल नोंचने लगीं काव्या मारन!
लंदन में पाकिस्तानी अधिकारी की शर्मनाक हरकत: पहलगाम हमले के प्रदर्शनकारियों को गला काटने का इशारा
पहलगाम हमले के बाद सुनील शेट्टी की भारतीयों से अपील: अगली छुट्टी कश्मीर में मनाएं!
क्वेटा में पाकिस्तानी सेना पर हमला, 10 सैनिक मारे गए
पाकिस्तानी राजनयिक की बेशर्मी! लंदन में प्रदर्शनकारियों को गला काटने का इशारा, वीडियो वायरल
भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान को चीन से मिली घातक मिसाइलें!
शुभमन गिल का बड़ा खुलासा: तीन साल से सिंगल!
भारत का गुस्सा: अवैध बांग्लादेशी घुसैपठियों की सड़कों पर परेड!
लंदन की सड़कों पर भारत-पाकिस्तान के बीच झड़प, भारतीय नारी ने दिखाई ताकत