ईशान किशन के आउट होते ही काव्या मारन के चेहरे पर उभरे अजब भाव!
News Image

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले के दौरान ईशान किशन के आउट होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन के चेहरे पर अजीब भाव देखने को मिला।

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने जल्द ही अभिषेक और ट्रेविस हेड के विकेट गंवा दिए थे। हेनरिक क्लासेन भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में ईशान किशन क्रीज पर आए और 44 रन बनाकर टीम को मजबूती दी।

ईशान ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना विकेट गंवाया। बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने शॉर्ट गेंद फेंकी थी जिसे विकेटकीपर-बल्लेबाज ने पुल किया। उनका शॉट सपाट रह गया जिसकी उन्हें कीमत चुकानी पड़ी।

ईशान द्वारा लगाए गए शॉट से गेंद भले ही अच्छी गति से गई, लेकिन सैम करन ने छलांग लगाकर गेंद को पकड़ लिया। चेन्नई के ऑलराउंडर ने गेंद को पकड़े रखा, भले ही वह अपनी पीठ के बल गिर गए थे। किशन 34 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए।

जैसे ही करन ने कैच लिया, कैमरे स्टैंड की ओर मुड़ गए, जहां काव्या मारन के चेहरे पर अजब हाव भाव थे। हैदराबाद की मालकिन वास्तव में नाराज नहीं दिखीं, लेकिन उनके चेहरे पर अविश्वास और निराशा के भाव थे। काव्या मारन के चेहरे से स्पष्ट हो रहा था कि वह किशन के आउट होने से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं।

इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने घरेलू मैदान एमए चिंदबरम स्टेडियम में अपना 400वां ट्वंटी 20 मुकाबला खेला, लेकिन वह इस उपलब्धि को जीत के साथ यादगार नहीं बना पाए। हैदराबाद ने उक्त मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की है, जो कि सीजन की उनकी तीसरी जीत है। वहीं, चेन्नई 7 हार के बाद प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने 30 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन बनाकर स्कोर 154 तक पहुंचाया। जवाब में अभिषेक, ट्रेविस और क्लासेन के विफल होने के बाद ईशान किशन (44) ने टीम को सहयोग दिया। मध्यक्रम में कामिंदु मेंडिस और नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया और हैदराबाद की जीत का राह आसान कर दिया। हैदराबाद ने पहली बार चेन्नई को उनके घर पर हराया है।

हैदराबाद की इस तीसरी जीत के साथ वह अंक तालिका में 8वें स्थान पर आ गई है। सीजन की शुरुआत राजस्थान को 44 रन से हराकर करने वाली हैदराबाद ने इसके बाद लगातार चार मैच गंवाए थे। पंजाब के खिलाफ जीत के बाद मुंबई से लगातार दो मैच गंवाने के बाद उन्होंने अब चेन्नई पर जीत हासिल की है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

दिल्ली नगर निगम में भाजपा की बड़ी जीत, राजा इकबाल सिंह बने मेयर

Story 1

हर घर से निकलेगी आवाज़: जामा मस्जिद की सीढ़ियों से पाकिस्तान को दो टूक जवाब, पहलगाम पर मुसलमानों का आक्रोश

Story 1

क्या ताशकंद समझौता रद्द करने से भारत को होगा नुकसान?

Story 1

ससुर से हलाला, फिर प्रेगनेंसी: 7 साल पुराना मामला फिर वायरल!

Story 1

चेन्नई टीम में होंगे बड़े बदलाव! हैदराबाद से हार के बाद धोनी हुए नाराज, खिलाड़ियों पर लटकी तलवार

Story 1

15 वर्षीय छात्र संग सेक्स मामले में फूट-फूटकर रोई टीचर, कहा- मैं खूबसूरत हूं, इसलिए वीडियो वायरल!

Story 1

पहलगाम हमले पर आतंकी की जगह उग्रवादी शब्द के इस्तेमाल पर विवाद

Story 1

संबंध होगा तभी दुख में शामिल होंगे क्या? शुभम द्विवेदी पर अखिलेश का विवादित बयान

Story 1

फ्री हिट चूके मेंडिस, काव्या मारन का रिएक्शन वायरल!

Story 1

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, सावरकर पर टिप्पणी को लेकर चेतावनी, फडणवीस ने जताया आभार