लखनऊ: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के शुभम द्विवेदी की मौत हो गई थी. गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश सरकार के कई नेताओं ने शुभम द्विवेदी के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस बीच, अखिलेश यादव का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं है .
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से पूछा कि आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर मुख्यमंत्री और सभी नेता गए हैं, क्या आप भी जाएंगे?
इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि हालांकि परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं है. मैं अपनी पार्टी के लोगों से कहूंगा कि ऐसी घटना में ज़रूर पहुंचना चाहिए.
अखिलेश के इस बयान से कई सवाल उठ रहे हैं. क्या वे केवल अपने संबंधियों के दुख में शामिल होंगे? क्या प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते राज्य के सभी लोग उनके अपने नहीं हैं?
राजनीतिक बयानों में अखिलेश सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं, पूरे उत्तर प्रदेश को अपना परिवार मानते हैं. लेकिन क्या इस वक्त वे इस परिवार के दुख में शामिल नहीं हो सकते थे?
क्या कोई यदि उनका संबंधी या परिचित नहीं होगा तो वे किसी के दुख में शामिल नहीं होंगे? या उन्हें डर था कि वहां जाने से उनका वोट बैंक खिसक सकता है? क्या अखिलेश के लिए सिर्फ उनका राजनीतिक लाभ ही सब कुछ है? प्रदेश के अन्य निवासियों से उनका कोई संबंध नहीं है?
बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के एक युवक शुभम द्विवेदी की गोली लगने से मौत हो गई थी. परिजनों के अनुसार, आतंकियों ने उन्हें सिर में बंदूक सटाकर गोली मारी थी.
शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. परिवार के 11 सदस्य कश्मीर घूमने गए थे. हमले के वक्त शुभम अपनी पत्नी के साथ घुड़सवारी कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी.
पहलगाम के बैसारन घाटी इलाके में मंगलवार दोपहर 2:45 पर सेना की वर्दी पहने हुए दो आतंकवादी पहुंचे. आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों से उनका धर्म पूछा और टारगेट किलिंग करते चले गए. उन्होंने 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की.
हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट (TRF) ने ली है. मरने वालों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं. इनके अलावा एक नेपाल और एक यूएई के टूरिस्ट और दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं.
पहलगाम में हमले के वक्त आतंकियों ने नकली वर्दी पहनी हुई थी, इसलिए शुरुआत में किसी को भी उन पर शक नहीं हुआ. लेकिन थोड़ी देर बाद ही, उन्होंने हिंदू पर्यटकों की पहचान पूछकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे भगदड़ मच गई. आतंकियों ने जानबूझकर ऐसे हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया, जो अपनी पत्नी या परिवार के साथ आए थे. इस आतंकी हमले की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं.
*परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं
— Lallu Ram (@lalluram_news) April 25, 2025
शुभम द्विवेदी के बारे में अखिलेश यादव का विवादित बयान!
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से पूछा कि आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर मुख्यमंत्री और सभी नेता गए है क्या आप भी जायेंगे? जिसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव… pic.twitter.com/drJq7Uz1Yt
शर्मनाक हार के बाद धोनी का खुलासा: इस खिलाड़ी ने छीनी जीत!
48 घंटों में भारत छोड़ने का आदेश: पाकिस्तानी महिलाओं की गिड़गिड़ाहट!
कान खोलकर सुन लो शहबाज... एक बूंद पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा - अमित शाह का बड़ा ऐलान!
हम 30 साल से ये डर्टी काम करते आ रहे हैं : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का आतंकवाद पर कबूलनामा
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब किस टीम को कितने मैच जीतने होंगे?
दिल्ली MCD को मिला नया मेयर: कौन हैं सरदार राजा इकबाल सिंह और कितनी है उनकी संपत्ति?
पाकिस्तान ने मानी आतंकी पालने की बात, रक्षा मंत्री बोले - 3 दशकों से अमेरिका के लिए कर रहे थे ये गंदा काम
अंपायर का विवादित फैसला! RCB की हार, जीत में बदली, राजस्थान के साथ बेईमानी?
आगरा में नाम पूछा और सीने में गोली उतारी! 26 का बदला 2600 से नहीं लिया तो भारत मां का बेटा नहीं
किंग कोहली का कीर्तिमान! टी20 में रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट में छाया डंका