पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर सवाल उठाने के एक दिन बाद पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अब अपने देश के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार की आलोचना की है.
डार ने आतंकवादियों को फ्रीडम फाइटर करार दिया, जिसके बाद कनेरिया भड़क गए. पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है.
इस घटना की विश्व स्तर पर आलोचना हुई, लेकिन पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री ने आतंकवादियों को स्वतंत्रता सेनानी बताया.
इशाक डार के इस बयान के बाद दानिश कनेरिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे अपमानजनक करार दिया. उन्होंने कहा कि यह आतंकवादियों को पनाह देने की खुली स्वीकारोक्ति है.
कनेरिया ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि जब पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री आतंकवादियों को स्वतंत्रता सेनानी कहते हैं, तो यह अपमानजनक होने के साथ-साथ राज्य प्रायोजित आतंकवाद की खुली स्वीकारोक्ति है.
इस्लामाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए डार ने कहा था कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले में हमला करने वाले लोग स्वतंत्रता सेनानी हो सकते हैं.
इससे पहले कनेरिया ने शहबाज शरीफ की चुप्पी पर सवाल उठाया था और उन पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया था.
कनेरिया ने आतंकवाद के प्रति अपनी सरकार के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान की आवाम ने आतंकवाद के हाथों सबसे ज्यादा नुकसान उठाया है.
उन्होंने कहा कि वे ऐसे नेतृत्व के हकदार हैं जो शांति के लिए खड़ा हो, न कि ऐसा जो आतंकवादियों को पनाह दे या जब निर्दोषों की हत्या हो तो चुप रहे.
कनेरिया ने यह भी कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की जर्सी गर्व से पहनी थी और क्रिकेट के मैदान पर अपना खून-पसीना बहाया था, लेकिन अंत में उनके साथ भी पहलगाम हमले के पीड़ितों से अलग व्यवहार नहीं किया गया और केवल हिंदू होने के कारण उन्हें निशाना बनाया गया.
कनेरिया ने कहा कि आतंक को सही ठहराने वालों और हत्यारों को संरक्षण देने वालों पर शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह सच्चाई और मानवता के साथ खड़े हैं और उन्हें लगता है कि पाकिस्तान के लोग भी ऐसा ही करते हैं.
*When the Deputy Prime Minister of Pakistan calls terrorists “freedom fighters,” it’s not just a disgrace — it’s an open admission of state-sponsored terrorism. pic.twitter.com/QlS1UDzq20
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 24, 2025
पहलगाम हमले पर पोस्ट के बाद बंगाल की प्रियंका को बलात्कार की धमकी, अधिकारी बोले- डिलीट करो वरना माता-पिता भुगतेंगे!
अरशद नदीम को न्योता: नीरज पर उठे सवाल, परिवार को अपशब्द, एथलीट ने तोड़ी चुप्पी
क्या शक्तिमान का कॉस्ट्यूम WWE रेसलर से चुराया गया था?
बकरी चराकर IPS बने बिरुदेव: गरीबी से लड़कर पहले ही प्रयास में UPSC पास
पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री द्वारा आतंकियों को फ्रीडम फाइटर कहे जाने पर भड़के कनेरिया, कहा - यही है तुम्हारी असलियत!
मोदी के फैसले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों का पलायन, आंखों में आंसू लिए बयां किया दर्द
थाईलैंड में दर्दनाक हादसा: पतंग की तरह लहराकर समुद्र में गिरा पुलिस विमान, 5 की मौत
वायरल वीडियो: वे मेरे रिश्तेदार नहीं, भारत छोड़ने को कहे जाने पर पाकिस्तानी महिला का दर्द, लोग कर रहे जांच की मांग
बिहार से आतंकियों को मोदी की चेतावनी: नेहा सिंह राठौर ने जोड़ा चुनावी कनेक्शन
पहलगाम हमले के बाद लौटी पाकिस्तानी महिला हुईं भावुक, कहा - उसे इस्लाम का मतलब नहीं पता