जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. SVES वीजा के तहत पाकिस्तान से भारत आए नागरिकों की वापसी शुरू हो गई है.
अपने देश पाकिस्तान लौट रहीं एक महिला ने वाघा बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया. राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली यह महिला पाकिस्तान में ब्याही गई हैं और वह अपने पति के साथ भारत आई थीं. बदले हालातों के चलते उन्हें अपनी यात्रा अधूरी छोड़कर लौटना पड़ा.
महिला ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा, जो हुआ, वह बिल्कुल भी सही नहीं था. मैं जोधपुर, राजस्थान से हूं और मेरी शादी पाकिस्तान में हुई है. मेरे पति पाकिस्तान के हैं. हम 4 दिन बाद लौटने वाले थे, लेकिन जैसे ही पता चला कि हमें जाना है, हम तुरंत यहाँ पहुँच गए.
उन्होंने आगे कहा, केवल गुनहगारों को ही सजा मिलनी चाहिए, आम लोगों को नहीं. हम अपने रोते-बिलखते माता-पिता को पीछे छोड़ आए हैं. आतंकवादी हमला चाहे किसी ने भी किया हो, वह गलत है. इस्लाम ऐसी शिक्षा नहीं देता, जिसने यह किया है, उसने कुरान नहीं पढ़ी, उसे इस्लाम का मतलब नहीं पता.
वाघा बॉर्डर पर इस समय कई अन्य पाकिस्तानी नागरिक भी मौजूद हैं, जो भारत में रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहे थे. आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.
SVES वीजा एक विशेष प्रकार का वीजा है जो आमतौर पर बॉर्डर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कुछ समय के लिए एक-दूसरे देश में आने-जाने की अनुमति देता है. इसका उद्देश्य पारिवारिक, सामाजिक या मानवीय कारणों से दोनों देशों के नागरिकों को आसानी से मिल पाने का अवसर देना होता है. इस वीजा के तहत यात्रियों को कुछ निश्चित नियमों और शर्तों का पालन करना होता है, और यह वीजा आम वीजा की तुलना में सरल प्रक्रिया से जारी किया जाता है.
*#WATCH | Attari, Punjab: Whatever happened is not right. I am from Jodhpur, Rajasthan and I am married in Pakistan. My husband is from Pakistan... We were going to return after 4 days, but we reached here as soon as possible when we came to know that we had to leave. Only the… pic.twitter.com/VHNlxwtYeF
— ANI (@ANI) April 25, 2025
शमी ने पहली गेंद पर बनाया रिकॉर्ड, अगली ही गेंद पर कर बैठे अनोखी गलती
अरशद नदीम को न्योता देने पर देश भक्ति पर सवाल, दुखी हुए नीरज चोपड़ा!
राजस्थान रॉयल्स की हार से निराश CEO, गम भुलाने पहुंचे शराब की दुकान!
भारत के एक्शन से खौफ में पाकिस्तान! रक्षा मंत्री ने कबूला - 30 सालों से आतंकवाद को पाल-पोस रहे
पहलगाम हमले से पहले सांसद का जश्न! सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर न मार पाए?
48 घंटों में भारत छोड़ने का आदेश: पाकिस्तानी महिलाओं की गिड़गिड़ाहट!
अच्छी लगती है, नहीं छोडूंगा तुझे : मुजफ्फरनगर में नाबालिग दलित लड़की से छेड़छाड़, विरोध पर खौलता तेल डाला
कश्मीर के उन भाइयों को सलाम: जामा मस्जिद में गूंजे आतंकवाद विरोधी नारे
पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री द्वारा आतंकियों को फ्रीडम फाइटर कहे जाने पर भड़के कनेरिया, कहा - यही है तुम्हारी असलियत!
पहलगाम हमले में आतंकियों का महिला से कहना, जाओ मोदी को बता दो , क्यों?