पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (24 अप्रैल, 2025) को बिहार के मधुबनी से आतंकियों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ा जाएगा, उनका पता लगाया जाएगा और सजा दी जाएगी.
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने इसका कनेक्शन बिहार चुनाव से जोड़ा है.
नेहा सिंह राठौर ने कहा, कश्मीर में आतंकी हमला हुआ और उसके तुरंत बाद मोदी जी ने बिहार में रैली कर दी. बिहार के मंच से ही पाकिस्तान को धमका दिया और जनता ने भी तालियां पीटीं. मोदी जी की राजनीति और बिहार की हालत को समझने वाले जानते हैं कि पाकिस्तान को धमकी देने के लिए मोदी जी को बिहार क्यों आना पड़ा.
उन्होंने कहा कि मोदी जी को बिहार इसलिए आना पड़ा ताकि बिहार की जनता से राष्ट्रवाद के नाम पर वोट बटोरा जा सके और बिहार की जनता के मुद्दों को फिर से किनारे किया जा सके.
नेहा सिंह राठौर ने आगे कहा, मोदी जी और उनके साथ वालों को काम के नाम पर तो वोट मिलना नहीं है, क्योंकि काम कुछ हुआ नहीं है. भ्रष्टाचार इतना हुआ है कि अगर ईमानदारी से चुनाव हो तो बहुतों की जमानत जब्त हो जाए. बिहार चुनाव में उन्हें या तो हिंदू-मुसलमान के नाम पर वोट मिल सकता है या भारत-पाकिस्तान के नाम पर, तीसरा कोई रास्ता नहीं है.
नेहा ने बिहार के लोगों को जागरूक करते हुए कहा, मैं जो कहने जा रही हूं उसे ध्यान से समझिए. बिहार में चुनाव आने वाला है. अगर बिहार चुनाव पहलगाम मुद्दे पर लड़ा गया, तो चुनाव से रोजगार और परीक्षाओं का मुद्दा गायब कर दिया जाएगा. पेपर आउट और बाकी भ्रष्टाचार के मुद्दे साइड कर दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इससे बिहार का युवा गरीबी और बेरोजगारी के दुष्चक्र में फंसा रह जाएगा. वह प्रवासी मजदूर बनने की राह पर आ जाएगा. फिर सूरत, अहमदाबाद, पंजाब, मुंबई जैसे शहरों को सस्ता लेबर मिलेगा.
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुष्चक्र साल-दो साल में नहीं रचा गया है, दशकों लगे हैं. बड़े-बड़े हाकिमों का दिमाग लगा है. इसके बाद जाकर बिहार के अच्छे-अच्छे अभिमन्यु दिल्ली में गार्ड बनकर गालियां खा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार बनाने में बिहार की बहुत बड़ी भूमिका है. बिहार के तमाम नेता हैं जिनके बिना दिल्ली की सरकार पैदल हो जाए, लेकिन इन लोगों ने बिहार में कितने कारखाने लगवाए? कितने कॉलेज और विश्वविद्यालय खुलवाए? न खुलवाए हैं न खुलवाएंगे, क्योंकि ऐसे हो गया तो सूरत और अहमदाबाद को सस्ते मजदूर कहां से मिलेंगे?
*आतंकवादियों को धमकी देने के लिए मोदीजी को बिहार क्यों आना पड़ा?
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 24, 2025
बिहार के युवा सतर्क और सावधान रहें.
बिहार चुनाव में बिहार के मुद्दों को पीछे धकेलने की तैयारी शुरू हो चुकी है.@narendramodi #Pahalgam #PahalgamTerrorAttack #Madhubani #BiharElections pic.twitter.com/2hsIHxa1Qe
शिमला समझौता: पाकिस्तान की धमकी, क्या होगा समझौता तोड़ने से?
पहलगाम हमला: राहुल गांधी आज अनंतनाग में घायलों से मिलेंगे
पतंग की तरह लहराकर समंदर में गिरा विमान, सभी यात्री मृत
दरियाई घोड़े ने मगरमच्छ को दी मात, पानी में मचा हड़कंप!
राजस्थान रॉयल्स की हार से निराश CEO, गम भुलाने पहुंचे शराब की दुकान!
पहलगाम हमले में पति खोने वाली हिमांशी को जानते हैं एल्विश यादव, कहा - कॉलेज में साथ थी, 30 बार फ़ोन किया...
गली में प्यार का इजहार: लड़के ने लड़की को गोद में उठाया, ऊपर से आई ऐसी आवाज, देखकर आएगा मजा!
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों का करारा जवाब, आतंकियों के अड्डों को किया ध्वस्त
मैं और हमारी पार्टी आपको पूरा सपोर्ट करेंगे : राहुल गांधी ने CM अब्दुल्ला और LG सिन्हा से की मुलाकात, घायलों से भी मिले
अरशद नदीम को न्योता: नीरज पर उठे सवाल, परिवार को अपशब्द, एथलीट ने तोड़ी चुप्पी