कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले पर हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हालांकि विपक्ष सरकार के आतंकवाद से निपटने के प्रयासों में पूरा सहयोग देगा, लेकिन पीएम का सीधे बैठकर सुनना अहम था।
खरगे ने पत्रकारों से कहा, हमने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति जरूरी थी क्योंकि वही अंतिम फैसला लेने की ताकत रखते हैं। सरकार ने कहा कि बाद में जानकारी दी जाएगी, लेकिन फैसले लेने के लिए चीजों को सीधे सुनना ज्यादा जरूरी है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। सभी दलों ने एक सुर में हमले की निंदा की और एकजुट होकर देश को मजबूत जवाब देने का संकल्प लिया।
विपक्ष ने यह भी सवाल उठाया कि तीन स्तर की सुरक्षा होने के बावजूद ऐसी गंभीर चूक कैसे हुई, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। राहुल गांधी ने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि अगर इतनी बड़ी संख्या में लोग बैसरण जा रहे थे, तो पुलिस को जानकारी होनी चाहिए थी।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हम सबने मिलकर कहा कि देशहित में सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, हम उसके साथ हैं। हमें एकजुट रहकर देश को यह संदेश देना है कि पूरा भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।
बैठक में आगामी अमरनाथ यात्रा के दौरान सतर्कता और सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी बात हुई। सोशल मीडिया पर हो रहे ध्रुवीकरण की कोशिशों को रोकने पर भी चिंता जताई गई।
पहलगाम हमले के बाद, भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। कैबिनेट सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं, जिनमें पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों को देश से निष्कासित करना, सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी लैंड ट्रांजिट पोस्ट को बंद करना और राजनयिक संबंधों को घटाना शामिल है।
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, Congress president Mallikarjun Kharge says, It is very important for PM Modi to be present in such an important meeting because the decision taken by PM Modi is final... How did the… pic.twitter.com/NemPBdzXDN
— ANI (@ANI) April 24, 2025
बौखलाए पाकिस्तान ने भारत से व्यापार और एयरस्पेस किया बंद, SAARC वीजा पर भी लगाई रोक
10 साल की बचत, 2.5 करोड़ की कार, और एक घंटे में राख!
अंकल, मुझे बचा लो : बच्चे को पीठ पर लादकर अस्पताल ले जाने वाले कश्मीरी युवक की मार्मिक कहानी
पहलगाम हमला: आपकी जिंदगी जिंदगी है, हमारी नहीं? - पत्नी का फूटा गुस्सा
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के दो तूफानी छक्के, भुवनेश्वर कुमार ने लिया करारा बदला!
पहलगाम आतंकी हमला: आतंकियों की सूचना देने पर 20-20 लाख का इनाम, पुलिस ने की घोषणा
सिर पर कैमरा बांधे थे आतंकी, मेरे पापा बोलने नहीं दे रहे थे : मासूम की जुबानी, पहलगाम हमले की खौफनाक कहानी
लॉन्ग टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत नहीं छोड़ना होगा
पहलगाम आतंकी हमला: सुरक्षा चूक सरकार ने मानी, विपक्ष ने उठाए कड़े सवाल!
क्या होने वाला है कुछ बड़ा? लाल फाइल लेकर राष्ट्रपति से मिले गृहमंत्री अमित शाह!