पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। आतंकवादियों ने दिनदहाड़े निर्दोष लोगों की जान ले ली।
बैसरन घाटी में हुई अंधाधुंध गोलीबारी में 26 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में स्थानीय लोग और सुरक्षाकर्मी मदद के लिए दौड़े, पर्यटकों को बचाने की हर संभव कोशिश की।
एक स्थानीय घुड़सवार, साजिद अहमद भट, का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बच्चे को अपनी पीठ पर लादकर अस्पताल जा रहे हैं।
साजिद भट्ट ने बताया कि वह घर पर थे, क्योंकि उनकी चाची का निधन हो गया था और कई लोग आए हुए थे। तभी उन्हें पोनी एसोसिएशन के अध्यक्ष का फोन आया कि बैसरन में हमला हुआ है।
साजिद और उनके साथी घुड़सवार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भयभीत पर्यटकों को पानी पिलाया और उन्हें दिलासा दिलाया, डरो मत, हम तुम्हारे भाई हैं।
बैसरन घाटी में कई लोग घायल थे और रो रहे थे। साजिद और अन्य घुड़सवारों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
साजिद ने बताया कि एक बच्चे ने उनसे कहा, अंकल, मुझे बचा लो। वह उसे अपने कंधों पर उठाकर अस्पताल ले गए और रास्ते में उसे दिलासा देते रहे। रास्ते में बच्चे ने उन्हें पीने के लिए पानी भी दिया।
साजिद भट्ट ने कहा कि इस हमले से आतंकवादियों ने मानवता का कत्ल कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा करते तो उन्हें मार देते। उन्होंने बताया कि सभी के घर में मातम का माहौल है और दुकानें बंद हैं। उनके एक साथी की भी जान चली गई। उनका कारोबार पूरी तरह से नष्ट हो गया है।
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने इस हमले में शामिल तीन आतंकवादियों की पहचान कर ली है।
ये तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से हैं। इनकी पहचान हासिम मूसा उर्फ सुलेमान, अली उर्फ तल्हा (दोनों पाकिस्तानी) और आदिल हुसैन थोकर (स्थानीय) के रूप में हुई है। इन तीनों की सूचना देने पर 20-20 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।
भारत ने आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सिंधु जल संधि को निलंबित करने के साथ-साथ, पाकिस्तान उच्चायोगों की संख्या कम करने और 27 अप्रैल के बाद पाकिस्तानी वीजा रद्द करने जैसे कदम उठाए गए हैं। पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल से पहले भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। पाकिस्तानियों के लिए मेडिकल वीजा भी केवल 29 अप्रैल तक ही वैध होगा।
VIDEO | Pahalgam terror attack: Local shawl hawker Sajad Ahmad Bhat, who carried an injured tourist to safety, says, This is a murder of humanity, and the entire Kashmir. It would ve been better had they (terrorists) killed us, the Kashmiris. This was a cowardly act. This is the… pic.twitter.com/9JRC9j0PZH
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2025
₹50,000 करोड़ के मालिक, ₹20 का वड़ा पाव खाकर क्यों हुए खुश?
पहलगाम हमले पर ओवैसी की मुसलमानों से अपील: दुश्मन की चाल में न फंसे
अरब सागर से दागी मिसाइल, पाकिस्तान में हड़कंप!
26 जानें लेकर जश्न? पाक हाई कमीशन में केक ले जाते शख्स का वीडियो वायरल
पहलगाम हमला: आपकी जिंदगी जिंदगी है, हमारी नहीं? - पत्नी का फूटा गुस्सा
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के दो तूफानी छक्के, भुवनेश्वर कुमार ने लिया करारा बदला!
पहलगाम आतंकी हमला: अंबानी ने कहा, आतंकवाद मानवता का दुश्मन, घायलों के लिए मुफ्त इलाज का प्रस्ताव
पहलगाम में गोली मारने के बाद कुछ देर वहीं रुके थे आतंकी, पत्नी ने सुनाई आपबीती, बेटे ने बताया हुलिया
सलीम मर्चेंट का दिल दहला देने वाला बयान: मुसलमान होकर शर्म आती है, निर्दोष हिंदुओं को मारा जा रहा है
पहलगाम हमला: सरकार ने मानी चूक, सर्वदलीय बैठक में आगे की रणनीति बताई