पहलगाम में गोली मारने के बाद कुछ देर वहीं रुके थे आतंकी, पत्नी ने सुनाई आपबीती, बेटे ने बताया हुलिया
News Image

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में गुजरात के सूरत शहर के व्यापारी शैलेश भाई कलथिया भी शामिल हैं, जिन्हें आतंकियों ने अपना निशाना बनाया. शैलेश अपना जन्मदिन मनाने परिवार के साथ कश्मीर गए थे, और उनके जन्मदिन से एक दिन पहले ही उनकी हत्या कर दी गई.

शैलेश कलथिया की पत्नी शीतल ने बताया कि पहलगाम में अचानक फायरिंग होने लगी और सभी डर गए. इसके थोड़ी देर बाद फिर से फायरिंग होने लगी. आतंकवादियों ने भागने और छुपने का भी मौका नहीं दिया, वो हमारे सामने आकर खड़े हो गए. आतंकवादियों ने कहा कि हिंदू एक तरफ हो जाओ और मुस्लिम एक तरफ हो जाओ.

शीतल कथलिया ने आगे बताया कि आतंकवादियों ने कलमा पढ़ने को कहा, जो मुसलमान थे उन्हें पता था इसका क्या जवाब देना है और जितने हिंदू थे उन्हें गोली मार दी. उन्होंने बताया कि आतंकवादी ग्रुप में नहीं आए थे, वे अलग-अलग थे. किसी को नहीं पता वो कहां से आए थे और कहां चले गए. आतंकवादियों ने सभी को सिर झुकाने के लिए बोला था. उन्होंने सभी को बोलने और हिलने के लिए मना कर दिया था.

उन्होंने बताया कि मेरे पति के पीछे मैं और मेरे बच्चे छुपकर नीचे बैठे थे. हमारे सामने आतंकवादी ने मेरे पति के सीने के दाहिनी तरफ गोली मार दी. इसके बाद कुछ देर आतंकवादी वहां खड़ा रहा ताकि हम चिल्लाएं नहीं और किसी से मदद न मांग सकें. इसके बाद जब आतंकवादी चले गए तो हमें वहां के दुकानदारों ने कहा कि आप अपने बच्चों को नीचे ले जाकर अपनी जान बचाइए. शीतल ने बताया कि कश्मीरी लोग बुरे नहीं हैं, वे बहुत अच्छे हैं, उन्होंने हमारी मदद की.

शैलेश कलथिया के बेटे नक्ष ने भी घटना का आंखों देखा मंजर बयां किया. नक्ष ने बताया कि हम पहलगाम में घूम रहे थे तभी अचानक कुछ लोग आए और फायरिंग कर दी. नक्ष ने ये भी बताया कि आतंकवादियों के सिर पर कैमरा लगा हुआ था.

घटना का मंजर बताते हुए नक्ष ने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवादियों को मार गिराया जाए. बच्चे ने बताया कि आतंकवादी आए और फायरिंग करके चले गए और किसी को कुछ पता भी नहीं चला. बच्चे ने बताया कि नीचे सेना थी लेकिन ऊपर भी सुरक्षा ज्यादा होनी चाहिए.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

डर गया पाकिस्तान! भारतीय नौसेना ने दिखाई विध्वंसक की ताकत

Story 1

क्या पाकिस्तान ने मनाया पहलगाम हमले का जश्न? उच्चायोग में केक ले जाने से विवाद

Story 1

पहलगाम हमले पर विवादित बयान देने वाला विधायक कौन, जिस पर दर्ज है देशद्रोह का केस?

Story 1

आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया: पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का कड़ा संदेश

Story 1

पहलगाम हमले में नया खुलासा: महिला ने खींची आतंकी की तस्वीर, कुरान का हवाला दे रहा था बार-बार

Story 1

पहलगाम हमले के बाद रूस का खुलासा: भारत उठाएगा पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम!

Story 1

पहलगाम हमले पर ओवैसी की अपील: जुमे की नमाज में काली पट्टी बांधकर हों शामिल

Story 1

पीएम की गैरहाजिरी पर खरगे का सवाल, राहुल ने उठाई सुरक्षा में चूक!

Story 1

पहलगाम हमले के बाद भारत की बड़ी कार्रवाई: विदेशी राजनयिकों से बैठक, राष्ट्रपति से मिले शाह-जयशंकर

Story 1

पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक: विपक्ष ने दिया सरकार को पूरा समर्थन