पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले, जिसमें 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, पर वैश्विक मीडिया की कवरेज सवालों के घेरे में है। खास तौर पर, न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पर अमेरिकी संसद की हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी ने कड़ी आपत्ति जताई है।
कमेटी ने NYT को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अखबार ने हमले को उग्रवादियों द्वारा किया गया हमला बताया, जो कि सरासर गलत है। कमेटी ने जोर देकर कहा कि यह एक स्पष्ट आतंकवादी हमला था, और चाहे भारत हो या इजरायल, आतंकवाद के मामले में NYT वास्तविकता से बहुत दूर है।
पहलगाम में हुए हमले में आतंकियों ने क्रूरता की हदें पार कर दी थीं। पीड़ितों के अनुसार, हमलावरों ने पुरुषों की पैंट खोलकर यह जांचा कि उनका खतना हुआ है या नहीं। जिनका खतना नहीं हुआ, उन्हें हिंदू समझकर गोली मार दी गई। पीड़ितों से उनके पहचान पत्र भी मांगे गए और उनसे उनका धर्म पूछा गया।
इस हमले में 28 लोगों की जान गई, हालांकि NYT ने मृतकों की संख्या 24 बताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को क्षेत्र में नागरिकों पर सालों में हुआ सबसे भयानक हमला बताते हुए इसे आतंकी हमला करार दिया और दोषियों को सजा दिलाने का वादा किया।
गौरतलब है कि अल जजीरा, बीबीसी, वाशिंगटन पोस्ट और पाकिस्तानी मीडिया डॉन जैसे कई बड़े संस्थानों ने भी आतंकियों को आतंकवादी कहने से परहेज किया। अल जजीरा ने आतंकियों को सशस्त्र व्यक्ति और बंदूकधारी कहा, जबकि आतंकी हमला शब्द को संदेह के साथ डबल कोट में लिखा।
पाकिस्तानी मीडिया डॉन ने जम्मू कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर कहकर भारत का हिस्सा मानने से इनकार किया और पहलगाम को मुस्लिम बहुसंख्यक क्षेत्र बताया। साथ ही, हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन कश्मीर रेजिस्टेंस को लिटिल नोन ग्रुप कहकर छोटा दिखाने की कोशिश की।
वाशिंगटन पोस्ट ने भी आतंकियों को बंदूकधारी कहा और लिखा कि हमला बिना किसी भेदभाव के किया गया, जबकि पीड़ितों ने स्पष्ट रूप से बताया कि हमला धर्म के आधार पर किया गया था। बीबीसी ने भी जम्मू कश्मीर को भारत प्रशासित कश्मीर लिखा और आतंकवाद को अलगाववादी विद्रोह कहकर हल्का करने का प्रयास किया।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों द्वारा आतंकवाद को कम करके आंकने का यह पहला मामला नहीं है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि कुछ मीडिया संस्थान आतंकवाद को सही तरीके से पेश करने से हिचकते हैं और अपने निहित स्वार्थों को प्राथमिकता देते हैं।
*Hey, @nytimes we fixed it for you. This was a TERRORIST ATTACK plain and simple.
— House Foreign Affairs Committee Majority (@HouseForeignGOP) April 23, 2025
Whether it’s India or Israel, when it comes to TERRORISM the NYT is removed from reality. pic.twitter.com/7PefEKMtdq
क्या CSK फैन देश विरोधी? विदेशी अंपायर के सवाल से मचा बवाल!
बड़ा एक्शन तय! राष्ट्रपति से मिले शाह-जयशंकर, विदेश मंत्रालय ने टॉप देशों के डिप्लोमैट को बुलाया
अपनी गलती का गुस्सा हेल्मेट पर: रिजवान की शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल
CSK फैन की शर्मनाक हरकत: मौन के दौरान बैठा रहा, देशद्रोह के लगे आरोप
पहलगाम हमले में पत्नी का आक्रोश: कहाँ थी आपकी सेना?
उम्र 23, हौसला पहाड़: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, 7 दिग्गज छूटे पीछे
पहलगाम हमला: संसद में सर्वदलीय बैठक शुरू, शाह, राजनाथ समेत कई नेता पहुंचे
सिंधु जल संधि पर भारत का बड़ा कदम, पाकिस्तान को भेजा स्थगन का पत्र!
व्हाट्सएप का नया सुरक्षा कवच: एडवांस्ड चैट प्राइवेसी से अब आपकी बातें रहेंगी और भी सुरक्षित!
पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक: दलों ने दिखाई एकजुटता, सरकार को समर्थन