पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक जोड़ा जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत वादियों में रोमांटिक अंदाज़ में नाचते हुए दिखाई दे रहा था. दावा किया जा रहा था कि यह वीडियो आतंकी हमले में मारे गए नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का है, और यह हमले से ठीक एक दिन पहले का है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ खुशहाल नज़र आ रहे थे.
हालांकि, अब इस वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आई है. एक दूसरे जोड़े ने आगे आकर बताया है कि वीडियो में दिख रहे लोग लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि किसी ने उनके वीडियो को लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बताकर वायरल कर दिया, जिसके बाद उन्हें लगातार फ़ोन आ रहे हैं और वे परेशान हैं.
कपल ने अपना नाम यशिका शर्मा और आशीष सहरावत बताया है. यशिका शर्मा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर कहा कि हमले के समय वे जम्मू-कश्मीर में नहीं थे, और उन्हें नहीं पता कि उनका यह वीडियो कैसे वायरल हो गया.
कपल का कहना है कि लोग उन्हें शहीद समझकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वायरल वीडियो में एक नवविवाहित जोड़ा रोमांटिक अंदाज़ में डांस करते हुए नज़र आ रहा है. लोगों ने इसे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का वीडियो समझकर सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके लिए कई बातें लिखीं.
यशिका ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि भारतीय मीडिया कैसे काम करती है और उनका वीडियो कैसे वायरल हो गया. उन्होंने बताया कि उनके परिवार और दोस्त लगातार उन्हें फ़ोन कर रहे हैं, जिससे वे परेशान हो गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे जिंदा हैं और ठीक हैं.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शहीद हुए थे. 19 अप्रैल को ही उनकी शादी हुई थी, जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने जम्मू-कश्मीर गए थे. हमले के बाद उनकी पत्नी की उनके शव के साथ बैठी हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
*सोशल मीडिया पर कल से एक Video वायरल है, जिसमें डांस करते कपल को नेवी अफसर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी बताया जा रहा है।
— Ankit Gautam (@Ankitup11) April 24, 2025
यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने ये Video अपनी बताई है। इन्होंने क्या कहा, सुनिए... pic.twitter.com/JZSo7vlZSo
पीएम मोदी का मोसाद स्टाइल इशारा: आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे?
पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक: विपक्ष ने दिया सरकार को पूरा समर्थन
26 जानें लेकर जश्न? पाक हाई कमीशन में केक ले जाते शख्स का वीडियो वायरल
पहलगाम हमले पर कांग्रेस की मुस्कान ! भाजपा ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना
पहलगाम हमले के बाद नौसेना का पराक्रम: मिसाइल दागकर पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
पहलगाम हमला: सरकार ने मानी चूक, सर्वदलीय बैठक में आगे की रणनीति बताई
हमलावरों को पाताल तक चुन-चुन कर मारेगा भारत, INS सूरत का सफल परीक्षण
दादाजी के ठुमकों ने मचाया धमाल, सात समुंदर पार गाने पर डांस का वीडियो वायरल!
पहलगाम हमले पर सरकार से उठी कड़ी कार्रवाई की मांग: आतंकवादियों को उनकी भाषा में जवाब देने का आह्वान
पहलगाम हमले के बाद भारत का सख्त रुख: पाकिस्तानियों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश