पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में सरकार से पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
संजय सिंह ने कहा, पूरा देश गुस्से में है। हर नागरिक चाहता है कि भारत सरकार आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे। जैसे उन्होंने हमारे निहत्थे और निर्दोष लोगों की हत्या की है, उसी की भाषा में आतंकवादियों का समूल नाश होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादियों के कैंप बर्बाद किए जाने चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि वहीं से आतंकवाद संचालित हो रहा है।
आप सांसद ने इस गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कई सदस्यों ने सर्वदलीय बैठक में इस बात को उठाया कि प्रधानमंत्री को बिहार का कार्यक्रम ज्यादा महत्वपूर्ण लगा और इस बैठक में आना महत्वपूर्ण नहीं लगा।
संजय सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल की घटना से पहले 20 अप्रैल से ही वह स्थान बगैर सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी के शुरू कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि पहले वहां सिर्फ अमरनाथ यात्रा के दौरान पर्यटक जाते थे, लेकिन 20 अप्रैल को बिना किसी सुरक्षा एजेंसी की जानकारी के वह स्थान खोल दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि एक स्थान पर हजारों लोग जा रहे हैं और पुलिस, सेना, सीआरपीएफ, या खुफिया एजेंसियों को जानकारी नहीं है, और आतंकवादी आते हैं और मारकर चले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि इसमें सुरक्षा की एक बहुत बड़ी खामी सामने आई है और मांग की है कि इसकी अकाउंटेबिलिटी फिक्स होनी चाहिए और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए कि इतना बड़ा सिक्योरिटी लैप्स कैसे हुआ।
संजय सिंह ने बताया कि सत्ता पक्ष के साथ जुड़े कई दलों ने मांग की है कि जिस प्रकार इस घटना के बाद से सोशल मीडिया के जरिये देश के अलग-अलग हिस्सों में देश में नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है, उस पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि देश में शांति और अमन के साथ पाकिस्तान द्वारा पोषित और समर्थित आतंकवाद को सख्त से सख्त जवाब दिया जाना चाहिए।
author: सनातन कुमार
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, AAP MP Sanjay Singh says, The entire nation is angry, sad and the nation wants the central government to give a befitting reply to the terrorists in their language. The way they have killed… pic.twitter.com/BYDbFufKXw
— ANI (@ANI) April 24, 2025
क्या पहलगाम हमले पर बड़ा एक्शन होने वाला है? मधुबनी से पीएम मोदी का कड़ा संदेश!
बौखलाए पाकिस्तान ने भारत से व्यापार और एयरस्पेस किया बंद, SAARC वीजा पर भी लगाई रोक
चाचा ने दी शुभम को मुखाग्नि, भावुक हुए CM योगी, कहा - बदला ज़रूर लिया जाएगा
योगी से शुभम की पत्नी: बदला चाहिए मुझे, सीएम बोले- आतंकियों के ताबूत में आखिरी कील ठोक दूंगा
संदूक में छुपा प्रेमी: जेठ को हुआ शक, तलाशी में खुली पोल
IPL में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, विराट कोहली को छोड़ा पीछे!
पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादी थे, उग्रवादी नहीं: अमेरिका का स्पष्ट संदेश
खंभे से बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई, जांघ जाएगी आपकी रूह!
लिफ्ट में शर्मनाक हरकत: युवा जोड़े का वीडियो वायरल, लोगों में गुस्सा
जुरेल और हेटमायर ने फिर डुबोई राजस्थान की लुटिया, फैंस का फूटा गुस्सा!