पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में पांच महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
इन फैसलों के तहत, भारत ने तत्काल प्रभाव से सभी पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए हैं। देश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने का निर्णय लिया गया है। अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट को भी बंद कर दिया गया है।
सिंधु जल समझौते को भी रोकने का फैसला किया गया है। यह समझौता तब तक स्थगित रहेगा, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से अपने देश लौट रहा है।
गौरतलब है कि पहलगाम के आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद भारत ने SVES वीजा के तहत देश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटों के भीतर देश छोड़ने का आदेश जारी किया।
इस हमले को 2019 के पुलवामा बम विस्फोट के बाद जम्मू और कश्मीर में सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है। इस घटना को लेकर देश और दुनिया में आक्रोश और शोक का माहौल है।
*#WATCH | After India announced 48-hour deadline for Pakistani nationals currently in India under the SVES visa to leave India, a Pakistani national leaves for his country via the Attari-Wagah border pic.twitter.com/pi1BeZ43H8
— ANI (@ANI) April 24, 2025
न गेट खुले, न हाथ मिले: पहलगाम हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर बदली रीत
पहलगाम में दहशत: आगरा की एकता तिवारी का आरोप, आतंकवादी स्केच से मिलता-जुलता है दुर्व्यवहार करने वाला
ड़र गया पाकिस्तान! भारतीय नौसेना ने दिखाई Destroyer की ताकत
पहलगाम में आतंकी हमला: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल ने आतंकियों से लड़ते हुए दी जान
26 जानें लेकर जश्न? पाक हाई कमीशन में केक ले जाते शख्स का वीडियो वायरल
चिताएं भी नहीं जलीं, प्रचार शुरू : पीएम के बिहार दौरे पर आरजेडी का हमला
PSL में चकिंग बवाल! मुनरो के इशारे से मैदान बना अखाड़ा
योगी से बोली शुभम की पत्नी - कड़ा बदला चाहिए! , सीएम बोले - इस्लामी आतंकियों के ताबूत में ठोक दूंगा आखिरी कील!
पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक: अमित शाह ने ओवैसी को आनन-फानन में दिल्ली क्यों बुलाया?
पहलगाम हमले के बाद वायरल हुआ 17 साल पुराना फिल्म सीन, केके मेनन ने बताई आतंकवादी की पहचान