पहलगाम से करीब पांच किलोमीटर दूर बैसरन इलाके में हुए चरमपंथी हमले में 26 लोग मारे गए. मरने वालों में एकमात्र कश्मीरी थे, सैयद आदिल हुसैन शाह.
आदिल पहलगाम तहसील के गांव हापतनार के रहने वाले थे और वहां घोड़े चलाकर अपना गुजारा करते थे. वह परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे.
आदिल के परिवार में उनकी पत्नी, मां, पिता और दो छोटे भाई हैं. कुछ दिनों पहले ही आदिल के बेटे की मौत हो गई थी, जिससे उनकी मां की हालत बहुत खराब है.
आदिल की मां ने रोते हुए कहा, वह इकलौता कमाने वाला बच्चा था. वह घर में सबसे बड़ा था.
आदिल के पिता, सैयद हैदर शाह ने बताया कि उन्हें तीन बजे हमले की खबर मिली. उन्होंने आदिल को फोन किया, लेकिन फोन बंद था. बाद में पता चला कि वह अस्पताल में है.
हैदर शाह ने कहा कि जिसने भी यह किया है, उसे सज़ा मिलनी चाहिए.
आदिल के जनाज़े की नमाज में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि वे घटना की निंदा करते हैं और पीड़ित परिवारों के साथ उनकी सहानुभूति है.
आदिल के चाचा ने कहा कि उनके घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा है और परिवार बहुत गरीब है. उन्होंने सरकार से परिवार की हिफाजत करने की मांग की.
मुख्यमंत्री अब्दुल्लाह ने कहा कि सरकार इस परिवार का ख्याल रखेगी और हर संभव मदद करेगी.
पहलगाम में हुए हमले का विरोध करते हुए श्रीनगर में बंद रहा. आदिल शाह के गांव के लोग और उनके रिश्तेदार काफी नाराज और गुस्से में हैं.
आदिल के एक रिश्तेदार, मोहिद्दीन शाह ने कहा कि यह कश्मीरियत पर एक धब्बा है और वे इस घटिया साज़िश की निंदा करते हैं. उन्होंने सरकार से साज़िश का पर्दाफाश करने की मांग की ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो.
उमर अब्दुल्लाह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों के खिलाफ क्रूरता के इस बर्बर कृत्य के लिए समाज में कोई जगह नहीं है.
*He tried to save tourists by snatching guns from Militants. Locals said he was a brave man and his family will be taken care of says HCM @OmarAbdullah at Adil’s funeral. pic.twitter.com/NIuZBkr9Pv
— JKNC (@JKNC_) April 23, 2025
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी उच्चायोग में केक! जश्न या साजिश?
अंपायर पैसे ले रहा है...ईशान किशन के आउट पर बवाल, सहवाग ने कहा - ईमानदारी समझ नहीं आई!
पहलगाम हमले के बाद भारत का सख्त रुख: पाकिस्तानियों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश
एबी डिविलियर्स ने सचिन तेंदुलकर को बताया द लीजेंड और सर्वकालिक महान
सिर पर कैमरा बांधे थे आतंकी, मेरे पापा बोलने नहीं दे रहे थे : मासूम की जुबानी, पहलगाम हमले की खौफनाक कहानी
कांस्टेबल का शर्मनाक कृत्य: कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड
जो मेरे भाई को मारा, मुझे उसका सिर चाहिए : शहीद विनय नरवाल की बहन की CM सैनी से गुहार
चेज मास्टर रोहित: टारगेट सामने आते ही बदले तेवर, सूर्या का भी कमाल!
रुक तो जा, वो भी पैसे ले रहे हैं : इशान किशन के आउट होने पर सहवाग का तंज, सिद्धू ने अंपायर पर उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती नियमों में ऐतिहासिक बदलाव, 104 साल पुराने नियम खत्म!