करनाल की सड़कों पर एक बहन की चीख गूंज रही थी. आंसू, गुस्सा, और सवाल थे उसकी आवाज में. पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सिर्फ एक सैनिक नहीं छीना, बल्कि एक परिवार की उम्मीदें, एक बहन का अभिमान, और एक पत्नी का सहारा छीन लिया. शहीद नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बुधवार को करनाल में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला श्रद्धांजलि देने पहुंचे. भीड़ के बीच, सीएम सैनी ने शहीद के परिवार से मुलाकात की, तो बहन सृष्टि की आवाज फूट पड़ी.
कोई नहीं आया वहां पर, वो जिंदा था दो घंटे तक. अगर आर्मी होती तो वो बच सकता था, कोई भी नहीं आया, सृष्टि ने कहा. उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई, आई वॉन्ट देम टू बी डेड (मैं चाहती हूं वो आतंकी जिंदा न रहे) जिसने मेरे भाई को मारा, मुझे उसका सिर चाहिए.
मुख्यमंत्री सैनी ने उसे भरोसा दिलाया, वो मरेगा जिसने मारा, न्याय जरूर मिलेगा.
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि जिसने भी ये हमला किया है, वो मानवता पर हमला है. सरकार उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगी कि भविष्य में कोई आतंकवादी ऐसा कुकृत्य करने की सोच भी न सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार पूरी संवेदनशीलता से मामले को देख रही है.
सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल होने पर, सीएम ने कहा कि जांच जारी है. जल्द ही इस कायराना हमले के पीछे छिपे चेहरे सामने लाए जाएंगे और कड़ी सजा दी जाएगी.
कश्मीर में पर्यटकों के भागने की खबरों पर उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें नहीं चाहतीं कि कश्मीर तरक्की करे, लेकिन वे अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगी. अमरनाथ और वैष्णो देवी यात्राओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. डर उन्हें होना चाहिए जो ऐसी कायराना हरकतें करते हैं.
सीएम सैनी ने लेफ्टिनेंट विनय की पत्नी के साहस की सराहना करते हुए कहा कि वह उस जज्बे को साधुवाद देते हैं, जिस तरह उन्होंने गोलियों के बीच अकेले मोर्चा संभाला. उन्होंने दोहराया कि न्याय जरूर मिलेगा, और ऐसा न्याय होगा जो इतिहास में दर्ज होगा.
*#WATCH | Karnal | Haryana CM Nayab Singh Saini says, I have come here to pay tribute to Vinay Narwal and meet his family. Those who have carried out the cowardly attack will not be spared... strict action will be taken against them. Vinay Narwal is a brave soldier...The Haryana… https://t.co/LZHQDBOBb0 pic.twitter.com/JwSHdX8fXG
— ANI (@ANI) April 23, 2025
हाफ़िज़ सईद की भारत को धमकी: पानी रोका तो खून बहेगा
पहलगाम हमले में मारे गए संतोष जगदाले का बेटी ने किया अंतिम संस्कार, पुणे में शोक की लहर
कलमा न पढ़ने पर गोली मारने की बात किसने बताई?: नेहा सिंह राठौर का विवादित बयान
पहलगाम हमले के शोक में डूबा IPL: काली पट्टी, मौन, चीयरलीडर्स गायब
पहलगाम हमले में मारे गए आदिल के परिवार की मांग: साज़िश बेनकाब हो और मिले सहारा
भोपाल भेल में भीषण आग, मची अफरा-तफरी
पहलगाम आतंकी हमला: शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया खौफनाक मंजर, हिंदू कहा तो मार दी गोली
रोहित शर्मा का तूफ़ान! फॉर्म में लौटते ही रचा इतिहास, बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
चेज मास्टर रोहित: टारगेट सामने आते ही बदले तेवर, सूर्या का भी कमाल!
बोला था न मुझे जल्दी भेजो! ऋषभ पंत की निराशा का रहस्य