सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए विवादित बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा पहुंचे और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ रामजी लाल के आवास पर पहुंचे।
अखिलेश यादव ने करणी सेना पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आगरा में तलवारें लहराई गईं, और सुनने में आया है कि इसकी परमिशन सरकार ने दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका इरादा किसी की जान लेने का भी हो सकता था।
आगरा पहुंचने पर अखिलेश यादव ने कहा कि वे रामजी लाल सुमन के आवास पर आए हैं और उन्हें कोई प्रदर्शन नहीं करना है। उन्होंने कहा कि जिस बात को लेकर आगरा में तलवारें लहराई गईं, उसकी परमिशन सरकार ने दी थी। उन्होंने आशंका जताई कि उनका इरादा जान लेने का भी हो सकता था। अखिलेश ने वायरल वीडियो और इस्तेमाल की जा रही भाषा पर चिंता जताते हुए कहा कि सीधे-सादे लोगों का फायदा उठाया जा रहा है।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जिसने उन्हें गोली मारने की धमकी दी, वह बहुत सीधा-साधा आदमी है और उसका इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संविधान उनके लिए वरदान है और आगरा में तलवारें और बंदूकें लहराई गईं थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को कटपुतली की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है और रामजीलाल सुमन के घर पर तोड़फोड़ की गई। उन्होंने दावा किया कि आगरा में प्रदर्शन की अनुमति प्रशासन ने दी थी और रामजीलाल सुमन जी के घर पर हमला अचानक नहीं, बल्कि सोच-समझकर किया गया था। उनका मानना है कि हमले का इरादा कुछ और था।
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि योगी जी की निगरानी में उनके कुछ सलाहकारों को लखनऊ में होटल में बुलाया गया था, जहां एक मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में केंद्र सरकार को यह दिखाने की प्लानिंग की गई थी कि राजपूत योगी जी के साथ हैं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि इस सबके पीछे सरकार का हाथ है और हमले के पीछे सरकार का समर्थन और फंडिंग है। उन्होंने कहा कि यह सरकार पिछड़ों को डराना चाहती है।
*#WATCH आगरा, उत्तर प्रदेश: पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन से मुलाकात के बाद सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और उसके तहत हमें मिले अधिकारों का पालन करते हुए आगे बढ़ेगी। तलवार लहराने वालों और गाली-गलौज करने वालों पर कार्रवाई होगी। हम… pic.twitter.com/3sgKj10Y3O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2025
टीम इंडिया से निकलते ही अभिषेक नायर को मिली नई पारी, अब KKR में दिखेंगे!
AI वाली लड़की ने डेटिंग ऐप पर मचाया तहलका! 2 घंटे में 2700 से ज्यादा दीवानों का इजहार
कनाडा में पंजाब की हरसिमरत कौर रंधावा की गोली लगने से मौत; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
PSL की काव्या मारन! माया अली के एक्सप्रेशन ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
प्रेम प्रसंग ने भड़काई आग: सागर में लव जिहाद के आरोप में हिंसा, घरों और दुकानों में तोड़फोड़
टीम इंडिया को मिला भविष्य का सितारा, तलवार की तरह चलाता है बल्ला!
भोजपुर DM का अनोखा अंदाज: जमीन पर बैठकर सुनीं महिलाओं की समस्याएं
क्या माया अली बनीं PSL की काव्या मारन? वायरल हुआ वीडियो!
हमीरपुर में शादी में दोस्तों का गंदा मजाक: दूल्हे को नीले ड्रम का गिफ्ट, मचा बवाल
45 मिनट तक गिड़गिड़ाया, फिर भी नहीं देने दिया पेपर: जनेऊ के कारण छात्र को परीक्षा से रोका!