अभिषेक नायर ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सहायक कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया। नायर के साथ दो अन्य कोचिंग स्टाफ सदस्यों को भी हटाया गया है।
हालांकि, टीम इंडिया छोड़ने के बाद अभिषेक नायर को तुरंत नई जिम्मेदारी मिल गई है। खबर है कि वह एक आईपीएल टीम से जुड़ रहे हैं।
दरअसल, अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम से जुड़ गए हैं। केकेआर ने खुद इस बात की पुष्टि की है। वह 21 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ ईडन गार्डन में होने वाले मैच में नजर आएंगे।
इससे पहले, केकेआर और टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिषेक के साथ एक फोटो साझा की थी, जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे।
गौरतलब है कि अभिषेक नायर ने बीसीसीआई के सहायक कोच के पद से केवल 8 महीने बाद ही हटने का फैसला किया है। इस फैसले को टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया दौरे में हार और ड्रेसिंग रूम में चल रही अंदरूनी बातों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। नायर के साथ ही बीसीसीआई ने टी दिलीप और देसाई को भी हटाया है।
अभिषेक नायर पहले भी केकेआर के लिए बल्लेबाजी कोच और सहायक कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। आईपीएल 2024 तक वह केकेआर के साथ बल्लेबाजी कोच थे। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद उन्होंने अपने पसंदीदा कोचिंग स्टाफ को टीम इंडिया में एंट्री दिलवाई थी। उनके अलावा रेयान टेन डोएशेट भी केकेआर टीम का हिस्सा थे, लेकिन फिलहाल टीम इंडिया की कोचिंग में उनकी नौकरी को कोई खतरा नहीं है।
*Welcome back home, @abhisheknayar1 💜 pic.twitter.com/IwJQTnAWxa
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 19, 2025
हमीरपुर में शादी में दोस्तों का गंदा मजाक: दूल्हे को नीले ड्रम का गिफ्ट, मचा बवाल
आईपीएल में इतिहास: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, पहली गेंद पर छक्का!
घोड़े जैसी शक्ल वाली विशाल मछली देख उड़े होश, मछुआरों के हाथ लगी रहस्यमयी जीव!
वर्ल्ड कप से बाहर वेस्टइंडीज, 0.001 रन रेट से टूटा सपना, खिलाड़ियों का रो-रोकर बुरा हाल
जबलपुर जिम में दिल का दौरा, सीसीटीवी में कैद हुई मौत
केएल राहुल ने IPL में जड़ा छक्कों का दोहरा शतक, धोनी-विराट को छोड़ा पीछे!
शतक पूरा होता तो अच्छा होता, लेकिन दो अंक महत्वपूर्ण: जोस बटलर
जैन धर्म में क्यों चुना जाता है मौत के लिए उपवास का ये तरीका?
बटलर की तूफानी पारी, गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया
केजरीवाल के दामाद संभव जैन: पढ़ाई के साथ डांस में भी माहिर, वायरल हुआ वीडियो