हमीरपुर, उत्तर प्रदेश: राठ कोतवाली क्षेत्र के दादा गार्डन में एक शादी समारोह में उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब दूल्हे के दोस्तों ने उसे तोहफे में एक नीला प्लास्टिक का ड्रम भेंट किया. इस अप्रत्याशित उपहार को देखकर वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए.
यह घटनाक्रम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे लोगों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. नीले प्लास्टिक के ड्रम को, मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद, एक भयावह प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है. उस हत्याकांड में युवक के शव के टुकड़े इसी तरह के नीले ड्रम में भरकर छिपाए गए थे, जिससे पूरा देश हिल गया था.
इस पृष्ठभूमि में, दूल्हे को शादी में नीला ड्रम गिफ्ट करने को कई लोगों ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति असंवेदनशीलता बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
कई यूजर्स ने इस ‘गिफ्ट’ को भद्दा मजाक करार देते हुए लिखा कि सौरभ हत्याकांड जैसी घटनाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता, और उनसे जुड़े प्रतीकों के साथ मजाक करना निंदनीय है. उनका कहना है कि ऐसे कृत्यों से उन परिवारों को गहरा दुख पहुंचता है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.
वहीं, कुछ युवाओं का तर्क है कि यह महज एक हल्का-फुल्का मजाक था और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. हालांकि, अधिकांश लोगों का मानना है कि इस तरह के संवेदनहीन मजाक से बचना चाहिए, खासकर जब यह किसी दुखद घटना से जुड़ा हो. इस घटना ने एक बार फिर समाज में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की बहस को जन्म दे दिया है.
*उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर में शादी के दौरान दोस्तों ने दूल्हा–दुल्हन को नीला ड्रम गिफ्ट किया !! pic.twitter.com/QrevkBe34p
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 19, 2025
महाकुंभ तंबू निर्माता के गोदाम में भीषण आग, 3 लाख बांस-बल्लियां जलकर राख
PSL 2025: हसन अली का विवादित सेलिब्रेशन, भारत के खिलाफ मैच की दिलाई याद
महाकुंभ टेंट निर्माता लल्लूजी के गोदाम में भीषण आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा!
बीच सड़क पर नेपाली लड़कियों का घमासान युद्ध, एक नाले में गिरी!
कार की छत पर स्टंट: वीडियो वायरल होने पर पुलिस की गिरफ्त में, बने मुर्गा
क्या माया अली बनीं PSL की काव्या मारन? वायरल हुआ वीडियो!
हैवान प्रिंसिपल! 5 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा
क्या UPI से 2000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर 18% GST लगेगा? सरकार ने किया साफ
गौतम गंभीर के चहेते अभिषेक नायर की घर वापसी , KKR ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी!
PSL की काव्या मारन! माया अली के एक्सप्रेशन ने इंटरनेट पर मचाया बवाल