कर्नाटक से सीईटी एग्जाम में जनेऊ की वजह से छात्र को पेपर देने से रोके जाने का एक और मामला सामने आया है। ये घटना बीदर जिले में स्थित साई सपूर्थी कॉलेजी परीक्षा केंद्र की है।
सुचिव्रत कुलकर्णी नाम के एक स्टूडेंट को उसके जनेऊ की वजह से पेपर देने से रोक दिया गया।
छात्र ने आरोप लगाया है कि कॉलेज मैनेजमेंट ने जांच के दौरान उन्हें जनेऊ उतारने के लिए कहा था। जब मैंने मना कर दिया तो मुझे पेपर देने से रोक दिया गया।
काफी अनुरोध के बाद भी मुझे परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया और इस तरह मेरा एग्जाम मिस हो गया।
सुचित ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 17 अप्रैल को मेरी सीईटी गणित का पेपर था। जब मैं परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो कॉलेज प्रबंधन ने मेरी जांच की और मेरा जनेऊ देखा। उन्होंने मुझसे कहा कि इसे काट दो या हटा दो, तभी वो मुझे परीक्षा में बैठने देंगे।
उन्होंने आगे कहा, 45 मिनट तक मैंने उनसे अनुरोध किया, लेकिन कॉलेज प्रबंधन नहीं माना और आखिर में मुझे पेपर छोड़कर घर आना पड़ा। मेरी सरकार से मांग है कि मुझे या तो दोबारा परीक्षा में बिठाया जाए या फिर मुझे सरकारी कॉलेज में सीट दी जाए।
शिवमोग्गा में एक स्कूल पर हुई FIR कुछ इसी तरह की एक और घटना कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के शरवतीनगर में आदिचुंचनगिरी स्कूल से सामने आई।
यहां सीईटी परीक्षा में शामिल होने आए छात्रों से जनेऊ उतारने के लिए कहा गया। इस बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद इस मामले में स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ FIR तक दर्ज हो गई है।
अधिकारियों के अनुसार, नटराज भगवत नाम के व्यक्ति ने यह शिकायत दर्ज कराई है। नटराज की शिकायत के आधार पर बीएनएस, 2023 की धारा 115(2), 299, 351(1) और 352 के साथ धारा 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन परिस्थितियों में छात्रों को कथित तौर पर धार्मिक प्रतीकों को हटाने का निर्देश दिया गया था।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. एमसी सुधाकर ने इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और पुष्टि की कि बीदर के एक परीक्षा केंद्र से भी ऐसी शिकायतें मिली हैं।
#WATCH | Bidar, Karnataka: Suchivrat Kulkarni says I had my Mathematics CET exam on 17th April. When I reached the exam centre, the college management checked me and saw my Janeu. They asked me to cut it or remove it, only then would they allow me to appear for the exam. For 45… https://t.co/eyRsEvFob4 pic.twitter.com/DSm3GJJCEe
— ANI (@ANI) April 19, 2025
बेंगलुरु में ऑटोवाले से हिंदी में बात करने की ज़िद, वीडियो वायरल
LSG vs RR: सिर्फ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा IPL में इतिहास, पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का!
भारत के दामाद का PSL में धमाल, 37 पर आधी टीम ढेर, फिर इस खिलाड़ी ने बचाई लाज!
मुज़फ्फरनगर में नाबालिग दलित लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार पर खौलता तेल फेंका
जबलपुर जिम में दिल का दौरा, सीसीटीवी में कैद हुई मौत
ब्राह्मणों पर टिप्पणी: अनुराग कश्यप विवादों में, मंत्री ने मांगी माफी
दिल्ली-NCR में भूकंप: जम्मू-कश्मीर से दिल्ली तक हिली धरती, अफगानिस्तान था केंद्र
क्या UPI से 2000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर 18% GST लगेगा? सरकार ने किया साफ
IPL 2025: KKR में धमाका! चैंपियन कोच की वापसी
केकेआर में वापसी: अभिषेक नायर फिर थामेंगे जीत का दामन!