लोको पायलटों के समर्थन में राहुल गांधी, सरकार को सुनाई खरी-खरी
News Image

रेलवे के लोको पायलट लंबे समय से अपनी ड्यूटी के दौरान शौचालय और खाने के लिए ब्रेक की मांग कर रहे हैं। रांची में तो लोको पायलट 4 अप्रैल से हड़ताल पर हैं।

इस बीच, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोको पायलटों की समस्याओं को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पिछले साल जब वे रेलवे के लोको पायलटों से मिले, तो उनकी स्थिति देखकर उन्हें गहरी चिंता हुई थी। उन्होंने बताया कि लोको पायलट 14-14 घंटे की शिफ्ट में, लगातार रात की ड्यूटी करते हैं, उन्हें न पर्याप्त आराम मिलता है, न खाने का ब्रेक और न ही शौचालय की सुविधा।

राहुल गांधी ने कहा कि हादसों के बाद रेलवे मानवीय चूक कहकर पल्ला झाड़ लेता है, लेकिन यह नहीं बताता कि कर्मचारियों से कैसे अमानवीय तरीके से काम लिया जाता है। उनकी बुनियादी मांगें हैं कि काम के घंटे तय हों और बेहतर माहौल मिले।

कांग्रेस सांसद ने आगे लिखा कि सरकार ने सिर्फ दिखावे के लिए कमेटी बना दी, समाधान की कोई मंशा नहीं थी। अब खाना और टॉयलेट ब्रेक जैसी मांगें भी यह कहकर ठुकरा दी गई हैं कि यह व्यावहारिक नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा कि यह न सिर्फ लोको पायलटों के साथ अन्याय है, बल्कि उन करोड़ों यात्रियों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है जो ट्रेनों से सफर करते हैं। उन्होंने कहा कि यह न्याय की लड़ाई है और वे इसमें लोको पायलटों के साथ हैं, और जब तक सरकार बहरी बनी रहेगी, वे आवाज़ उठाते रहेंगे।

राहुल गांधी ने पिछले साल लोको पायलटों से इस मुद्दे पर बातचीत की थी। उन्होंने उस समय कहा था कि लोको पायलट से जुड़े मुद्दों और उनके अधिकारों की आवाज इंडिया गठबंधन संसद में उठाएगा। उन्होंने कहा था कि लोको पायलट को गर्मी से खौलते केबिन में बैठकर 16-16 घंटे काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के धाकड़ खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने थामा CSK का हाथ, क्या बदलेगी चेन्नई की तस्वीर?

Story 1

वफादारी की मिसाल: जर्मन शेफर्ड ने अकेले तीन हमलावरों को खदेड़ा, मालिक को खरोंच तक नहीं आने दी

Story 1

मैं बेहद सुंदर हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया गया : नाबालिग छात्र से संबंध रखने वाली टीचर का दावा

Story 1

RCB कप्तान रजत पाटीदार ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड!

Story 1

असम में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बंपर जीत, सीएम ने दी बधाई!

Story 1

बिहार में खुला एशिया का सबसे चौड़ा 6 लेन केबल पुल, 12 जिलों की दूरी होगी कम!

Story 1

मांझी का दावा: NDA में कोई मतभेद नहीं, तेजस्वी को मिला लॉलीपॉप , नीतीश ही रहेंगे नेता

Story 1

बर्दाश्त नहीं... : संजू सैमसन के साथ मतभेद पर राहुल द्रविड़ का करारा जवाब

Story 1

घातक घिबली: मासूम कार्टून कैसे बने बंगाल में नफरत के हथियार

Story 1

अरविंद केजरीवाल ने बेटी की शादी में जमकर लगाए ठुमके, जानिए कौन हैं दामाद संभव जैन?