बर्दाश्त नहीं... : संजू सैमसन के साथ मतभेद पर राहुल द्रविड़ का करारा जवाब
News Image

राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान संजू सैमसन के साथ विवाद की खबरों को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कथित वीडियो को निराधार बताया है और टीम में एकजुटता का दावा किया है.

वायरल वीडियो बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ सुपर ओवर से पहले का है. इसमें मिचेल स्टार्क के सामने राजस्थान रॉयल्स की ओर से कौन बल्लेबाजी करेगा, इस पर चर्चा हो रही थी. द्रविड़ सपोर्ट स्टाफ और कुछ खिलाड़ियों के साथ मंथन करते दिख रहे हैं. तभी एक खिलाड़ी सैमसन की ओर इशारा करता है, जो डगआउट के बाहर खड़े दिखते हैं. संजू हाथ हिलाकर ग्रुप के साथ डिस्कशन में शामिल होने से मना कर देते हैं.

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गईं कि कोच और कप्तान के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. कुछ प्रशंसकों ने सैमसन की कप्तानी पर सवाल उठाए, तो कुछ ने कोच और उनके बीच विवाद का दावा किया. यहां तक कि कुछ लोगों ने यह भी कहना शुरू कर दिया कि संजू चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ने वाले हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा, मुझे नहीं पता कि ये रिपोर्ट्स कहां से आ रही हैं. संजू और मेरे बीच सब ठीक है. उन्होंने आगे कहा, वह मेरी टीम के बहुत प्रमुख खिलाड़ी हैं. वह हर निर्णय और चर्चा का हिस्सा होते हैं. कभी-कभी जब आप मैच हारते हो और चीजें आपके अनुसार नहीं होती हैं, तो आपकी आलोचना होती है. हम अपने प्रदर्शन की आलोचना स्वीकार करते हैं, लेकिन ऐसी बेसलेस बातों को हम बर्दाश्त नहीं कर सकते.

द्रविड़ ने टीम के स्पिरिट की सराहना करते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों की मेहनत से बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि लोग यह नहीं समझते कि खिलाड़ी जब परफॉर्म नहीं करते हैं तो वे खुद से कितने निराश होते हैं.

बुधवार को हुए RR vs DC मैच की बात करें तो, दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे. राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 180 रन बना लिए थे और उनके केवल तीन विकेट गिरे थे. आखिरी ओवर में जीत के लिए RR को नौ रन चाहिए थे. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क के हाथ में गेंद दी. इसके बाद जो हुआ, वो IPL इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया.

ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल स्टार्क की सटीक यॉर्कर्स के सामने बेबस नजर आए. वे दोनों ओवर में आठ रन ही जोड़ पाए, जिसके चलते दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर छूट गया. मैच सुपरओवर में गया. सुपरओवर में भी स्टार्क की सटीक यॉर्कर्स का जलवा दिखा. राजस्थान की टीम पांच ही बॉल खेल सकी और अपने दोनों विकेट गंवाकर 11 रन ही बना पाई. जवाब में दिल्ली ने चार गेंदों में ये टारगेट हासिल कर लिया.

दिल्ली में मिली हार के बावजूद RR की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं. RR अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है. उनका अगला मुकाबला LSG से है. टीम को इस मैच में जीत के साथ वापसी की उम्मीदें होंगी. हालांकि, DC के खिलाफ रिटायर्ड हर्ट हुए कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस को लेकर सवाल बना हुआ है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने 100 किमी अंदर घुसकर आतंकियों को मारा, पाकिस्तान बोला - सेना तैयार कर रहे हैं

Story 1

साथ जिएंगे, साथ मरेंगे सुनकर भड़का भाई, रीवा में सड़क पर बहन को पीटा

Story 1

अनुष्का ने विराट को किया अनदेखा, सोशल मीडिया पर उठे सवाल!

Story 1

अनुष्का ने नहीं थामा विराट का हाथ, फैन्स ने अवनीत कौर मामले से जोड़ा!

Story 1

लाहौर में ताबड़तोड़ धमाके, पाकिस्तानी एयरस्पेस सील!

Story 1

ऑपरेशन सिंदूर 2.0: भारतीय सेना की तैयारी, पाकिस्तान में दहशत का माहौल

Story 1

न बुमराह, न राहुल, शुभमन गिल बन सकते हैं इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान!

Story 1

21000 करोड़ का हार: मेट गाला में दिलजीत को फ्रेंच कंपनी ने दिया धोखा!

Story 1

पाकिस्तानी मंत्री का आतंकी शिविर से इनकार, ब्रिटिश एंकर ने खोली पोल

Story 1

एक अध्याय समाप्त: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, क्रिकेट जगत में शोक की लहर