न्यू यॉर्क में मेट गाला 2025 में कई भारतीय हस्तियों ने भाग लिया, और अपने शानदार परिधानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लेकिन पंजाब दा पुत्तर दिलजीत दोसांझ का लुक सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना।
दिलजीत ने 20वीं सदी के पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इस श्रद्धांजलि को खास बनाने के लिए दिलजीत महाराजा भूपिंदर सिंह का नेकलेस पहनना चाहते थे, लेकिन कार्टियर (फ्रैंच लग्जरी ब्रांड) ने इसे दिलजीत की टीम को देने से इनकार कर दिया।
दिलजीत की स्टाइलिस्ट अभिलाषा देवनानी महाराजा भूपिंदर सिंह के प्रतिष्ठित पटियाला चोकर को एक्टर के लुक में शामिल करना चाहती थीं। इस नेकपीस को 1928 में महाराजा भूपिंदर सिंह ने कार्टियर से बनवाया था, जिसमें 2900 हीरे जड़े हैं और इसकी कीमत 21000 करोड़ बताई जा रही है।
न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कार्टियर ने दोसांझ की टीम को बताया कि वह हार एक संग्रहालय में सील है, और उधार देने के लिए उपलब्ध नहीं है।
दिलजीत को इनकार करने के बाद, देवनानी ने गोलेचा ज्वेल्स के साथ मिलकर उस मूल चोकर से प्रेरित एक शानदार नेकपीस तैयार किया।
दिलजीत को हार देने से मना करने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ यूजर्स ने ब्रांड को याद दिलाया कि 2022 में कार्टियर की ब्रांड एंबेसडर एम्मा चैंबरलेन ने महाराजा भूपिंदर सिंह का वही नेकलेस पहना था, जिसे उन्होंने दिलजीत को देने से मना किया था।
एक जानकार ने बताया कि एम्मा चैंबरलेन ने जब वो एंटीक हार पहना था, तब उसे ऐसे दिखाया गया जैसे कार्टियर कंपनी इतिहास की बहुत कीमती चीजों का संवर्धन कर रही है। उस समय सभी लोग सिर्फ उस महंगी कंपनी के बारे में बात कर रहे थे, किसी को उस हार की पुरानी कहानी जानने में दिलचस्पी नहीं थी और यही कंपनी भी चाहती थी। लेकिन अगर दिलजीत वो हार पहनते, तो कंपनी से ज्यादा हार से जुड़े इतिहास की चर्चा होती और सवाल भी पूछे जाते।
यदि दिलजीत दोसांझ, महाराज का हार पहनकर मेट गाला में आते तो उस हार से जुड़ा इतिहास सबके सामने आता और फिर लोग पूछते कि यह हार कार्टियर के पास कैसे आया? यह चोरी क्यों हुआ था?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हार भारत में आखिरी बार 1946 में दिखा था। आजादी के बाद वह शाही खजाने से गायब हो गया। कई सालों बाद, हार के कुछ छोटे-छोटे हिस्से लंदन में मिले, उन्हें अलग-अलग करके बेचा गया और कार्टियर ने उन्हें खरीद लिया।
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कार्टियर को ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा कि अगर दिलजीत उसे पहनते, तो यह सिर्फ एक महंगी चीज नहीं होती, बल्कि उसे वापस पाने जैसा होता और यह एक बहुत बड़ी राजनीतिक बात बन जाती।
*MAIN HOON ਪੰਜਾਬ 😇🙏🏽
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) May 6, 2025
Inspired by The Theme of Black Dandyism, I Bring My Turban, My Culture & My Mother Tongue “ ਪੰਜਾਬੀ “ to The #MetGala pic.twitter.com/mTmK0UcfE9
बलूच विद्रोहियों का जोरदार हमला: रिमोट बम से उड़ाया पाक सैनिकों का वाहन, 14 की मौत
तुम तो बोलो मत बहन! - सुरभि दास ने हानिया आमिर और माहिरा खान को सुनाई खरी-खोटी
भारत ने नाकाम किया पाकिस्तान का आधी रात का हमला, 15 शहरों पर दागी मिसाइलें की गईं ढेर
ऑपरेशन सिंदूर 2 की तैयारी? मोदी-डोभाल की एक घंटे की गुप्त बैठक!
एक भी मिसाइल हम रोक नहीं सके : पाकिस्तानी युवक ने अपनी ही सेना को लताड़ा, वीडियो वायरल
कमर कस लें! बदलने वाला है देश का मौसम, रहें सावधान!
पहलगाम हमला: ये वही देश जहां लादेन छिपा था , ब्रिटेन की संसद में गूंजी भारत की आवाज
ऑपरेशन सिंदूर: S-400 ने नाकाम की पाक की 15 शहरों पर हमले की साजिश
ऐसे दोस्त हों तो फिर कहीं भी जलील कर देंगे! वायरल वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
आतंकवाद के विरुद्ध भारत और इजराइल: अटूट बंधन