ipl 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में खराब प्रदर्शन और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में जगह बनाने से चूकने के बाद यह टीम इंडिया की पहली सीरीज होगी. टीम इंडिया इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. टीम की घोषणा से पहले, बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है.
रिपोर्टों के अनुसार, तीन महत्वपूर्ण सदस्य टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड नहीं जाएंगे: सहायक कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई.
दरअसल, भारत की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार गई थी. हार के कारण भारत की टीम WTC फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. इस दौरान ड्रेसिंग रूम की बातचीत लीक होने की खबरें भी आई थीं. इसके बाद बीसीसीआई ने कोचिंग स्टाफ के सदस्यों पर सख्त कार्रवाई की है.
दैनिक जागरण को सूत्र से मिली जानकारी के बाद दावा किया जा रहा है कि बोर्ड ने सहायक कोच की भूमिका में रहे अभिषेक नायर को निलंबित कर दिया है. इतना ही नहीं, बतौर फील्ड कोच भारत को दो बार आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले टी दिलीप को भी निकाल दिया गया है. उनके अलावा ट्रेनर सोहम देसाई को भी बर्खास्त कर दिया गया है.
खबरों की मानें तो, बीजीटी सीरीज में हार के बाद बीसीसीआई ने एक समीक्षा बैठक की थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया. सहायक कोच अभिषेक नायर की जगह किसी और की नियुक्ति नहीं की जाएगी, क्योंकि सीतांशु कोटक पहले से ही टीम इंडिया के साथ बल्लेबाजी कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं. दिलीप की जगह सहायक कोच रेयान लेंगे और एड्रियन ले रॉक्स सोहम देसाई की जगह लेंगे, जो फिलहाल आईपीएल में पंजाब किंग्स से जुड़े हुए हैं.
बोर्ड यह सुनिश्चित करना चाहता है कि इंग्लैंड सीरीज में किसी भी तरह का विवाद न हो. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ड्रेसिंग रूम से जुड़ी बातें सामने आई थीं. उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि एक सीनियर खिलाड़ी ने खुद कप्तान बनने की इच्छा जताई थी, क्योंकि रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में नहीं थे.
🚨 BCCI CHANGE COACHING STAFF. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 17, 2025
- The BCCI set to remove Abhishek Nayar from the coaching duties. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/qqlqrB77i5
रोड एक्सीडेंट: कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, ITR बना मुआवजे का आधार, 1 करोड़ का आदेश
चिन्नास्वामी स्टेडियम: RCB के लिए पनौती, फैन्स को आई 2008 की याद
तमन्ना भाटिया की ओडेला 2 दर्शकों को प्रभावित करने में विफल, मिली जुली प्रतिक्रिया
रणथंभौर में कनकटी का कहर: 7 साल के बच्चे की जान, बाघों ने 38 साल में 20 को बनाया शिकार
मुस्तफ़ाबाद में इमारत ढहने से चार की मौत, विधायक ने उठाए निर्माण पर सवाल
मैं भी मुसलमान हूं, वक्फ ने हमसे भी किया घपला : दाऊदी बोहरा समुदाय ने सुनाई PM मोदी को भिंडी बाजार घोटाले की कहानी
पाकिस्तानी सेना प्रमुख के हिन्दू-मुसलमान पर दिए बयान पर पाकिस्तान में ही उठे सवाल
अनवर शेख ने त्यागा इस्लाम, बने राधेश्याम: हिंदू धर्म की भव्यता से प्रभावित
उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर कपिल सिब्बल की प्रतिक्रिया: राष्ट्रपति नाममात्र के मुखिया
पश्चिम बंगाल पर नसीहत! भारत ने बांग्लादेश को दिखाया आईना, कहा - पहले अपना घर देखो!