ईडी के एक्शन पर खाचरियावास का पलटवार: राहुल गांधी आए तो तुम्हारा क्या होगा, मुझे इलाज करना आता है!
News Image

जयपुर: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पलटवार करते हुए चेतावनी दी है कि जब राहुल गांधी सत्ता में आएंगे तो भाजपा का क्या होगा, इसका अंदाजा लगा लें.

खाचरियावास ने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं, समय बदलेगा. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने यह कार्रवाई शुरू की है और वे भी भाजपा के लोगों के खिलाफ यही कार्रवाई करेंगे.

उन्होंने कहा, वे (ईडी) जितनी चाहें, उतनी तलाशी ले सकते हैं, हम डरते नहीं हैं. हम अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे.

पूर्व मंत्री खाचरियावास ने भाजपा को संबोधित करते हुए कहा कि जमाना बदलेगा और जिस दिन राहुल गांधी आएंगे, उस दिन आपका क्या होगा, बीजेपी के लोगों वो अंदाजा कर लो. आपने यह कार्रवाई शुरू की है. हम कल बीजेपी के खिलाफ भी यही कार्रवाई शुरू करेंगे. मुझे इलाज करना आता है.

गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार को जयपुर में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर छापेमारी की थी. खाचरियावास राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ईडी केंद्र सरकार के अधीन आती है. इस डबल इंजन की सरकार से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकता. मेरे परिवार के सदस्यों के यहां बेवजह सर्च चल रहा है. हम पूरा सर्च करवाएंगे. ईडी अधिकारियों को हम पूरा सहयोग करेंगे.

खाचरियावास ने आरोप लगाया, मैं बीजेपी सरकार की लगातार पोल खोल रहा हूं, इसलिए छापेमारी करा दी.

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि जो भी भाजपा सरकार के खिलाफ बोलता है, उसके आवास पर ईडी भेज देते हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें पहले से पता था कि ईडी एक दिन जरूर पहुंचेगी.

खाचरियावास ने चेतावनी देते हुए कहा, ईडी, इनकम टैक्स और केंद्र सरकार मुझे झुका नहीं सकती. मैं डरना नहीं जानता. मैं सिर्फ मरना जानता हूं और मौत ईश्वर के हाथ में है. बीजेपी हमेशा सरकार में नहीं रहेगी. सरकारें बदलती रहती हैं. हम डरते नहीं हैं.

जानकारी के अनुसार, प्रताप सिंह खाचरियावास पर यह कार्रवाई प्रदेश के चर्चित 2850 करोड़ रुपये के पीएसीएल घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है. उन पर आरोप है कि घोटाले की कुछ राशि उनके पास भी है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

RPF दरोगा की गुंडागर्दी: टिकट चेकिंग के नाम पर यात्रियों को डराने की कोशिश, पत्रकार से मारपीट!

Story 1

बरेली में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की साजिश, चाय में मिलाई चूहे मारने की दवा

Story 1

बेटी की सगाई में झूमे केजरीवाल और मान, पत्नियों संग लगाए ठुमके

Story 1

नंगे पैर महिला को देख भावुक हुए डिप्टी CM, पूरे गांव के लिए भेजे जूते-चप्पल

Story 1

मध्यप्रदेश के बिजली कर्मचारियों को तोहफा: HRA में वृद्धि, अनुग्रह राशि पर अपडेट, मई में खाते में बढ़ कर आएगी राशि

Story 1

बिहार में खुला एशिया का सबसे चौड़ा 6 लेन केबल पुल, 12 जिलों की दूरी होगी कम!

Story 1

उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर कपिल सिब्बल की प्रतिक्रिया: राष्ट्रपति नाममात्र के मुखिया

Story 1

केजरीवाल की बेटी की शादी में भगवंत मान का धमाल, पत्नी संग भांगड़ा कर जीता दिल!

Story 1

भाई ने इलेक्ट्रिक प्लग से बना दी पॉवर विंडो, जुगाड़ देख भौचक्के रह गए लोग

Story 1

कॉपर: सोने से भी ज़्यादा रिटर्न देने वाला? अरबपति अनिल अग्रवाल का बड़ा दावा!