पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर हिंसा को रोकने के लिए सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रख रहे हैं. इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगातार हमलावर है. बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
जगदंबिका पाल ने कहा कि राज्य में कानून स्थापित करना राज्य सरकार का दायित्व है. पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हिंसा बढ़ रही है, उससे पता चलता है कि यह सब ममता सरकार के संरक्षण में हो रहा है. अब रक्षक ही भक्षक बन गए हैं. पुलिस कुछ नहीं कर रही है.
उन्होंने इसे राज्य प्रायोजित हिंसा करार दिया और कहा कि जब सरकार ही हिंसा को बढ़ावा देने वाली बन गई है, तो लोगों की सुरक्षा कौन करेगा.
पाल ने आरोप लगाया कि सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह राज्य में वक्फ एक्ट लागू नहीं होने देंगी, और उनके बयान से लोगों को भड़काया जा रहा है, जिसके बाद हिंसा बढ़ती जा रही है. हिंदुओं का पलायन हो रहा है, उन पर हमले हो रहे हैं.
उन्होंने दावा किया कि इसमें सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि बांग्लादेशी, रोहिंग्या और अवैध घुसपैठिए भी शामिल हैं. पाल ने कहा कि अगर राज्य सरकार लोगों के अधिकारों की रक्षा करने में सक्षम नहीं है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए.
जंगीपुर, धुलियान, सुती और शमशेरगंज में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), राज्य सशस्त्र पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है.
हालांकि, इलाके में पिछले 48 घंटों में हिंसा की कोई नयी घटना नहीं हुई है. राज्य पुलिस ने कहा कि मुर्शिदाबाद के दंगा प्रभावित इलाकों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, दुकानें खुल रही हैं और विस्थापित परिवार वापस आने लगे हैं.
वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर शुक्रवार और शनिवार को जिले के सुती, धुलियान और जंगीपुर सहित कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. प्रदर्शन जल्द ही झड़पों में बदल गए, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए और कई घायल हो गए.
#WATCH | Lucknow | On violence in West Bengal, BJP MP Jagdambika Pal says, The way the violence is increasing in West Bengal shows that all this is happing under the protection of Mamata government... The police are doing nothing...This seems to be a state-sponsored… pic.twitter.com/a2Ix9JmKaP
— ANI (@ANI) April 15, 2025
सुनील नरेन का बल्ला अंपायर की पकड़ में, मैदान पर उतरने से रोका!
महाराष्ट्र की लाड़की बहनों को झटका: 1500 की जगह 500 रुपये, आखिर क्यों?
बुर्का नोंचने पर मौलाना का बेतुका बयान: वीडियो देख पकड़ लेंगे सिर!
खुशखबरी! दिल्ली सरकार ने बढ़ाई न्यूनतम मजदूरी, 1 अप्रैल से लागू
किसानों के लिए एक ही पहचान: अब सभी योजनाओं का लाभ एक ही जगह!
प्रिंसिपल के गोबर लेपने के बाद, DUSU अध्यक्ष ने उनके ऑफिस में की गोबर की लिपाई!
मुर्शिदाबाद हिंसा: क्या बता रहे हैं लोग, कैसे हैं हालात?
रमनदीप का तूफानी कैच: पलटा मैच का रुख, हर कोई रह गया दंग!
हर्षित राणा फोन में क्या देखते हैं? KKR खिलाड़ियों ने खोली पोल!
हाथ में कलावा, माथे पर तिलक: मानस बनकर शादी करने पहुंचा मोहम्मद रईस, गोत्र पूछते ही खुली पोल