समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता लगातार विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव और मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है.
अपने पुराने बयान पर सफाई देते हुए इंद्रजीत सरोज ने कहा कि इतिहास में जब लुटेरे आए और भारत की संपत्ति लूट ले गए, तब भगवान ने उन्हें श्राप क्यों नहीं दिया?
उन्होंने आगे कहा कि अगर देवी-देवताओं में इतनी शक्ति थी, तो क्या मुसलमानों को भस्म नहीं कर सकते थे?
सरोज ने सवाल उठाया कि अगर उस समय हमारे देवी-देवता ताकतवर होते, तो देश को लुटने नहीं देते. उन्होंने कहा, हमारे असली भगवान तो बाबा साहब आंबेडकर हैं.
यह पहली बार नहीं है जब इंद्रजीत सरोज ने ऐसा बयान दिया है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती, तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी जैसे हमलावर देश में नहीं घुस पाते.
उन्होंने यह भी कहा था कि असली ताकत अब सत्ता के मंदिर में है, और बाबा अब अपने पारंपरिक मंदिरों की बजाय हेलिकॉप्टर पर चढ़कर सत्ता के मंदिर में बैठे हैं.
कौशांबी जिले में समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में विधायक सरोज ने कहा, राम का नारा लगाने से कुछ नहीं होगा, जय भीम का नारा लगाइए, तभी आगे बढ़ेंगे.
खुद को बाबा साहब का सच्चा अनुयायी बताते हुए उन्होंने कहा कि जय भीम के नारे ने ही उन्हें पांच बार विधायक और एक बार मंत्री बनाया.
इंद्रजीत सरोज ने तुलसीदास की रचनाओं को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि तुलसीदास ने अपनी रचनाओं में नीची जाति के शिक्षित लोगों की तुलना दूध पीते सांप से की है.
उन्होंने यह भी कहा कि अकबर के काल में रहने के बावजूद तुलसीदास ने कभी मुसलमानों के खिलाफ कुछ नहीं लिखा - शायद वह ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए.
गौरतलब है कि इससे पहले सपा सांसद रामजी लाल सुमन भी विवादों में घिरे थे, जब उन्होंने राणा सांगा को गद्दार कहा था और उन पर बाबर को भारत बुलाने का आरोप लगाया था. उनके इस बयान की देशभर में कड़ी आलोचना हुई थी.
#WATCH | Prayagraj, UP: On his reported remark on temples of India, Samajwadi Party MLA Indrajeet Saroj says ...Our gods and goddesses were not that powerful...In 712 AD, Muhammad Bin Qasim came to this country from Arabia and looted the country...Muhammad Ghori came to this… pic.twitter.com/9kM8PjrmFn
— ANI (@ANI) April 15, 2025
पत्नी की ख्वाहिश पूरी, कार आई, पति के छलके आंसू
क्या धोनी ने इशारों में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पर उठाया सवाल?
IPL 2025 के बीच श्रेयस अय्यर पर ICC की मेहरबानी, प्लेयर ऑफ द मंथ से सम्मानित!
नवी मुंबई में हड़कंप: चलती कार से लटकता दिखा हाथ , सच जानकर उड़े होश!
अपने गिरेबां में झांके पाकिस्तान : विदेश मंत्रालय ने वक्फ कानून पर की टिप्पणी को नकारा
बेमेल प्यार का खौफनाक अंजाम: तीन बच्चों की मां और प्रेमी ने की आत्महत्या!
हर्षित राणा फोन में क्या देखते हैं? KKR खिलाड़ियों ने खोली पोल!
महाराष्ट्र की लाड़की बहनों को झटका: 1500 की जगह 500 रुपये, आखिर क्यों?
दहेज न मिलने पर दूल्हे का हंगामा, वायरल वीडियो पर भड़के यूजर्स
वायरल वीडियो: पिता का दोस्त बनकर मांग रहा था पैसा, लड़की की चतुराई देख स्कैमर भी बोला- मान गए बेटा!