नवी मुंबई की व्यस्त सड़कों पर सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चलती इनोवा कार की डिग्गी से लटकते हुए एक मानव हाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वाशी और सानपाड़ा रेलवे स्टेशन के बीच बने सर्विस रोड पर रिकॉर्ड किया गया था।
वीडियो में एक व्यक्ति का हाथ इनोवा की डिग्गी से बाहर लटका हुआ साफ दिख रहा था। पीछे से गुजर रहे एक वाहन चालक ने यह वीडियो बनाते हुए कहा, लग रहा है किसी ने हत्या कर शव गाड़ी में रखा है। देखते ही देखते यह फुटेज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई।
वीडियो वायरल होते ही नवी मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच तुरंत हरकत में आ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, कई लोगों को हत्या या अन्य अपराध की आशंका होने लगी। नवी मुंबई पुलिस के अनुसार, यह वीडियो सोमवार शाम करीब 6:45 बजे शूट किया गया था।
वायरल वीडियो के आधार पर कार की पहचान कर पुलिस ने रात 8:30 बजे उस इनोवा कार को घाटकोपर इलाके से पकड़ लिया।
जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, पुलिस को जो जानकारी हाथ लगी वह हैरान करने वाली थी। कार में बैठे युवक कोई अपराधी नहीं, बल्कि कंटेंट क्रिएटर निकले। दरअसल, वे तीनों युवक एक सोशल मीडिया रील शूट कर रहे थे, जो एक लैपटॉप ब्रांड के प्रचार से जुड़ी थी।
वीडियो की स्क्रिप्ट के मुताबिक, कार की डिग्गी से बाहर लटकते हाथ को देखकर एक बाइक सवार घबरा जाता है और कार रुकवाकर डिग्गी खोलने को कहता है। जब डिग्गी खुलती है तो अंदर बैठा युवक बोलता है, डर गए? लेकिन मैं मरा नहीं हूं, जिंदा हूं। अब सुनिए हमारे लैपटॉप पर मिलने वाले शानदार ऑफर्स के बारे में।
क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त अजय लांडगे ने बताया कि तीनों युवक मुंबई के निवासी हैं और नवी मुंबई में एक शादी में शामिल होने आए थे। वहीं पर उन्होंने यह स्क्रिप्टेड वीडियो शूट किया था। पुलिस ने उनके मोबाइल और कैमरों से सारे वीडियो जब्त कर जांच की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं किसी अन्य वीडियो में आपत्तिजनक या गुमराह करने वाली सामग्री न हो।
इस मामले में फिलहाल कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि, पुलिस ने इन युवकों को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसा कोई वीडियो जो जनता को भ्रमित करे या डर पैदा करे, नहीं बनाना चाहिए। सोशल मीडिया की ताकत का गलत इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
#WATCH | Prank Gone Wrong: Panic In Navi Mumbai As Hand Seen Hanging From Car Boot@Raina_Assainar #Mumbai #NaviMumbai #MumbaiNews pic.twitter.com/6pgK8lSVmg
— Free Press Journal (@fpjindia) April 14, 2025
IPL इतिहास में पहली बार: पंजाब किंग्स ने डिफेंड किया सबसे छोटा स्कोर!
क्या ममता बंगाल को बांग्लादेश और राहुल-तेजस्वी बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं?
सुहागरात देखने छज्जे पर छिपा दूल्हे का भाई, वीडियो हुआ वायरल, मचा बवाल!
राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद का नया दावा: हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ!
धोनी का रन आउट तुक्का ! पूर्व क्रिकेटर ने बताया किस्मत का खेल
मुर्शिदाबाद हिंसा: बांग्लादेशी उपद्रवियों का हाथ, केंद्र ने भेजी अतिरिक्त सुरक्षा
क्या मुर्शिदाबाद हिंसा में सिर्फ मुस्लिम ही नहीं, बांग्लादेशी और रोहिंग्या भी शामिल? ममता पर भड़के जगदंबिका पाल!
IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल हुआ जारी, BCCI का बड़ा ऐलान!
जीत की खुशी में झूमी प्रीति जिंटा, डर के मारे कांप रही थीं पहले!
भूतनी का डर: जाट से बचकर अब रेड 2 से होगी टक्कर!