लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने अब्दुल समद को एक शानदार रन आउट किया, जिसकी खूब चर्चा हुई.
धोनी ने विकेटों के पीछे से बॉल उठाई और अंडरआर्म थ्रो से नॉन-स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स पर सीधा निशाना लगाया. फैंस और कमेंटेटर्स ने इस रन आउट की खूब तारीफ की.
हालांकि, पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इसे तुक्का बताया. उथप्पा ने कहा कि इतनी दूर से सीधे हिट करना सिर्फ किस्मत थी.
उथप्पा ने कमेंट्री करते हुए कहा, स्टंप्स के पीछे से धोनी का यह रन आउट तुक्का है. मैंने भी ग्लव्स पहने हैं और विकेटकीपिंग की है और इस तरह की चीज तुक्के में हो जाती है.
इस मैच में धोनी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह आईपीएल के इतिहास में 200 फील्डिंग डिसमिसल्स (कैच और स्टंपिंग) करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
लखनऊ में खेले गए इस मैच के 14वें ओवर में उन्होंने आयुष बडोनी को स्टंप कर यह मुकाम हासिल किया. यह धोनी का 271वां आईपीएल मैच था, जिसमें उन्होंने 201 फील्डिंग डिसमिसल्स (155 कैच और 46 स्टंपिंग) भी पूरे किए.
मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166/7 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 63 रन की पारी खेली.
चेन्नई ने शिवम दुबे (42 रन) और धोनी (26 रन) की बदौलत 19.3 ओवर में 167 रन बनाकर मैच जीत लिया. यह सीएसके की सात मैचों में पांच हार के बाद दूसरी जीत थी.
*Crazy run out of MS dhoni against LSG 🥶🔥 pic.twitter.com/m6sIkpk7n3
— Amstro (@kendrickgooner) April 14, 2025
दादाजी का अनोखा तर्क: इस तरह पिएंगे शराब, तो रहेंगे आबाद!
नन्ही शिकायत, बड़ा एक्शन: सीएम ने स्कूल फीस बढ़ोतरी पर दिए जांच के आदेश!
अखिलेश यादव की सपा फिर घेरे में, इंद्रजीत सरोज के बयान से मचा हड़कंप!
PBKS vs KKR: कैमरे पर गाली तो सिर्फ शुरुआत, हर्षित राणा के टीममेट्स ने खोले गहरे राज!
जगन्नाथ मंदिर पर चील का हमला, ध्वज लेकर उड़ा! अनहोनी की आशंका से दहशत
तमिल सिनेमा जगत में शोक की लहर, अभिनेता-निर्देशक एसएस स्टेनली का 58 वर्ष की आयु में निधन
करारी हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने मानी अपनी गलती, कहा - मैं लेता हूं सारा दोष
पत्नी की ख्वाहिश पूरी, कार आई, पति के छलके आंसू
16 साल के लड़के ने दांतों से खींचा ट्रैक्टर, सबकी आंखें रह गईं खुली की खुली!
प्लीज जानू, घर लौट आओ : पत्नी की तड़प ने झकझोरा, जानिए क्या है मामला?