रामपाल कश्यप, हरियाणा के कैथल के रहने वाले एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से जूते पहनने के बाद अचानक सुर्खियों में आ गए। रामपाल पिछले 14 सालों से नंगे पैर थे, क्योंकि उन्होंने एक खास प्रण लिया था।
रामपाल कश्यप का भारतीय जनता पार्टी (BJP) से 40 सालों का जुड़ाव रहा है। 14 साल पहले उन्होंने ये प्रण लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं आ जाती और वो नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं कर लेते, तब तक वो जूते नहीं पहनेंगे।
कहा जाता है कि एक बार गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें ताना मारा था कि न तो देश में और न ही हरियाणा में बीजेपी की सरकार आएगी। इसी बात से आहत होकर उन्होंने ये प्रण लिया था।
55 वर्षीय रामपाल कश्यप, जो सिर्फ पांचवीं तक पढ़े हैं, छोटी उम्र से ही बीजेपी से जुड़ गए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। अपने इस प्रण के चलते, उन्होंने अपने बच्चों की शादी में भी जूते-चप्पल नहीं पहने थे। उनके बेटे की शादी कुछ महीने पहले हुई थी, तब भी वो नंगे पैर ही रहे।
आमतौर पर कुर्ता-पायजामा पहनने वाले रामपाल को बिना चप्पलों के देखकर लोग मजाक उड़ाते थे और पागल तक कहते थे। शुरुआत में सर्दियों में उन्हें काफी तकलीफ हुई, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें आदत पड़ गई।
हाल ही में, जब पीएम मोदी यमुनानगर पहुंचे, तो उन्होंने रामपाल कश्यप को अपने हाथों से जूते पहनाए। प्रधानमंत्री ने उन्हें डांट भी लगाई और कार्यकर्ताओं से ऐसे प्रण न लेने की अपील की।
जूते पहनने के बाद रामपाल कश्यप ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि 14 साल से जूते-चप्पल नहीं पहनने के बाद, आज उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। लोगों ने उनका मजाक उड़ाया और उन्हें पागल तक कहा, लेकिन उन्होंने किसी की परवाह नहीं की। रामपाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए जूतों को भगवान के खड़ाऊ की तरह संभाल कर रखेंगे।
*आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने यमुनानगर में कैथल के रामपाल कश्यप जी से मुलाकात की। रामपाल जी ने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 14, 2025
आज प्रधानमंत्री जी ने उन्हें जूते पहनाए।… pic.twitter.com/B6zidFDmOk
आज इनको सचिवालय बुलाइए, कैंसिल कर देंगे स्कूल का रजिस्ट्रेशन... : दिल्ली CM के सख्त तेवर
बिहार में गठबंधन की राह: पशुपति पारस ने साधा सुर, समाधान पर दिया ज़ोर
हर शहर में 8-10 मौतें हों: कांग्रेस नेता का भड़काऊ बयान, गिरफ्तारी
हमसे रेप करवा लो, पति-बच्चों को छोड़ देंगे! - मुर्शिदाबाद से भागने को मजबूर हिन्दू महिलाओं की दर्दनाक आपबीती
मुर्शिदाबाद हिंसा: क्या बता रहे हैं लोग, कैसे हैं हालात?
क्या ये मुमकिन है? 16 साल के लड़के ने दांतों से खींचा 1500 किलो का ट्रैक्टर!
नवाबी ठाठ या आलसीपन की हद? 500 मीटर के लिए भी डिलीवरी बॉय!
वक्फ कानून पर पाक को भारत का करारा जवाब: गिरेबान में झांकने की नसीहत!
मंदिरों में शक्ति होती तो... सपा नेता की टिप्पणी से मचा बवाल, बीजेपी का पलटवार
राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी के बाद सपा सांसद का नया बयान: हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ, तुममें किसका DNA?