बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी बयानबाजी के बीच, तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह मुलाकात अहम मानी जा रही है।
दिल्ली में हुई इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, और प्रभारी कृष्णा अल्लावरु मौजूद थे। वहीं RJD की ओर से बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद मनोज झा और संजय यादव उपस्थित रहे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि उनकी बैठक सकारात्मक रही और वे 17 अप्रैल को पटना में दोबारा मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से तैयार हैं और बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं।
तेजस्वी यादव ने NDA पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए की 20 साल की सरकार के बाद भी बिहार आज सबसे गरीब राज्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर वे मिलकर और एकमत से निर्णय लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार हाइजैक हो चुके हैं और इस बार बिहार में एनडीए सरकार नहीं बनने जा रही है।
पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी के कई नेता कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला चुनाव के बाद होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने भी इसी बात को दोहराया था। 4 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक हुई थी, जिसके बाद कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा था कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेगी। इन्हीं बयानों से मुख्यमंत्री के चेहरे पर सस्पेंस बरकरार है।
*#WATCH | Delhi: RJD leaders Tejashwi Yadav and Manoj Jha meet Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and Congress President Mallikarjun Kharge, as they arrive at the latter s residence for a meeting ahead of the Bihar assembly elections.
— ANI (@ANI) April 15, 2025
Video source: AICC pic.twitter.com/GPx1nBHfBw
आईपीएल 2025: मैदान पर जंग , मैदान के बाहर प्यार ! बुमराह और नायर का वायरल वीडियो
नन्ही शिकायत, बड़ा एक्शन: सीएम ने स्कूल फीस बढ़ोतरी पर दिए जांच के आदेश!
प्रयागराज: दलित हत्याकांड पर योगी सरकार का एक्शन, आरोपियों के अवैध कब्ज़े ध्वस्त!
प्रताप सिंह खाचरियावास कौन हैं? जिनके यहां ED की रेड, 49000 करोड़ के घोटाले से जुड़ा मामला
धोनी का रहस्य: विकेट देखा, मार दिया... अनोखे नो लुक रन आउट का खुलासा!
जगन्नाथ मंदिर पर चील का हमला, ध्वज लेकर उड़ा! अनहोनी की आशंका से दहशत
प्रीति जिंटा संग खेलने वाला 80 लाख का खिलाड़ी, शाहरुख की टीम पर हुआ मेहरबान!
राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद का नया दावा: हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ!
बीएमसी चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सियासी तूफान? क्या बीजेपी छोड़ उद्धव ठाकरे का हाथ थामेंगे कई नेता?
उमर अब्दुल्ला की उम्मीदें बरकरार, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद भी राज्य के दर्जे का इंतजार