प्रयागराज में एक दलित युवक की हत्या के मामले में योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके अवैध कब्ज़ों पर बुलडोजर चला दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को पूरी तरह से धराशायी कर दिया है।
इस हत्याकांड के बाद परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। प्रशासन मंगलवार को भी सतर्क रहा, क्योंकि परिजन लगातार बुलडोजर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सोमवार को भी परिजन और ग्रामीण पूरे दिन हंगामा करते रहे और आरोपियों के घरों पर धावा बोलने की कोशिश की। उन्होंने चक्काजाम कर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
देर शाम, पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आठ आरोपियों को जेल भेज दिया। एक नामजद फरार आरोपी की तलाश पुलिस तेजी से कर रही है।
यह घटना करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव में घटी थी। अशोक कुमार के बेटे देवी शंकर का अधजला शव रविवार सुबह एक बगीचे में मिला था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
घटना के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं और जनप्रतिनिधियों का गांव में आना-जाना लगा रहा। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को करछना-कोहड़ार मार्ग पर हनुमानपुर मोरी के पास चक्काजाम करने का प्रयास किया।
प्रयागराज में दलित युवक की हत्या कर लाश जलाने के आरोप में संजय सिंह, मोहित सिंह, अजय सिंह, विमलेश गुप्ता, शेखर सिंह, मनोज सिंह, अवधेश सिंह, और दिलीप सिंह को जेल भेजा गया है।
प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के अवैध कब्ज़ों पर बुलडोजर चला दिया।
जिले के प्रभारी निरीक्षक अनूप सरोज ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया और शांत कराया। हालांकि, दो घंटे बाद, दोपहर लगभग दो बजे, हनुमानपुर-लोंहदी मार्ग पर इसौटा मोड़ के पास फिर से चक्काजाम कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने मृतक के बच्चों के नाम जमीन का पट्टा कराने और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाने की मांग की।
करछना एसडीएम तपन मिश्र और एसीपी वरुण कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जल्द ही जमीन के पट्टा की कार्रवाई पूरी करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि हत्याकांड में आठ आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और एक नामजद सहित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
एसीपी वरुण कुमार के अनुसार, मृतक देवी शंकर के हत्यारोपी के परिवार की एक युवती से नजदीकी संबंध थे। इसी वजह से नाराज होकर साजिश के तहत देवी शंकर को बहाने से बुलाया गया। फिर शराब पिलाने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने लाश को जलाकर नष्ट करने की कोशिश की। हत्यारोपी दिलीप सिंह उर्फ छुट्टन, अजय सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह उर्फ सोनू, शेखर सिंह, मोहित सिंह, अवधेश सिंह उर्फ डीएम, और विमलेश गुप्ता उर्फ बाबा डॉन को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार विनय सिंह की तलाश जारी है।
प्रयागराज में दलित युवक की हत्या कर लाश जलाने के आरोप में संजय सिंह, मोहित सिंह, अजय सिंह, विमलेश गुप्ता, शेखर सिंह, मनोज सिंह, अवधेश सिंह, दिलीप सिंह जेल भेजे गए !!
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 15, 2025
प्रशासन ने आरोपियों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया। https://t.co/8b1cr9YiiZ pic.twitter.com/rZy1AiA9LM
बंगाल भाजपा का विवादित ट्वीट X से हटा, इस्लामी हिंसा के पैटर्न पर था पोस्ट
सुनील गावस्कर ने निभाया वादा, विनोद कांबली को मिलेगी हर महीने वित्तीय सहायता!
सिकंदर के निर्देशक और शिवकार्तिकेयन की जोड़ी लाएगी एक्शन से भरपूर फिल्म!
IPL 2025 के बीच श्रेयस अय्यर पर ICC की मेहरबानी, प्लेयर ऑफ द मंथ से सम्मानित!
बारिश का कहर: 5-6 दिन गरज-चमक के साथ छींटे, मौसम विभाग का अलर्ट
खुशखबरी! दिल्ली सरकार ने बढ़ाई न्यूनतम मजदूरी, 1 अप्रैल से लागू
IPL 2025: पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पूरे सीजन से बाहर!
क्या ममता बंगाल को बांग्लादेश और राहुल-तेजस्वी बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं?
खरगे-तेजस्वी मुलाकात: मांझी ने बताया जंगलराज वापसी की बैठक
लक्ष्मीबाई कॉलेज: डूसू अध्यक्ष ने प्रिंसिपल के ऑफिस में लीपा गोबर, मचा हड़कंप!