लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में भीषण आग लग गई। घटना रात 10 बजे हुई, जब अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग की लपटें दिखाई दीं। यह मंजिल बच्चों की एनआईसीयू और महिला वार्ड है, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने के बाद पूरे अस्पताल में धुंआ भर गया, जिससे अंदर फंसे सौ से अधिक मरीजों की जान खतरे में पड़ गई। अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी, तीमारदार और दमकलकर्मी तुरंत हरकत में आए और मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, दूसरी मंजिल पर 40 से अधिक मरीज भर्ती थे। हादसे के समय अस्पताल में कुल 200 मरीज भर्ती थे। सूचना मिलते ही दमकल की दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और देर रात तक राहत कार्य जारी रहा।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी तत्काल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने राहत कार्य का जायजा लिया और मुख्यमंत्री को मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी दी।
मरीजों को केजीएमयू, बलरामपुर, आरएलबी और सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि आग लगने के समय वार्ड में 40 मरीज थे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एहतियात के तौर पर अन्य वार्डों में भी अलर्ट जारी कर सभी मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग दूसरी मंजिल के एनआईसीयू में लगी थी और देखते ही देखते तीसरी और पहली मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। धुएं के कारण दृश्यता कम हो गई थी, और चारों ओर चीख-पुकार मची हुई थी। कर्मचारियों और तीमारदारों ने मास्क पहनकर मरीजों को बाहर निकाला, लेकिन इस दौरान कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
इलाज तुरंत शुरू करने के लिए परिसर और सड़क को अस्थायी वार्ड में बदल दिया गया। अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने मरीजों को भूतल पर शिफ्ट करना शुरू किया और लगभग 200 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे रहे।
खबर है कि कोई भी मरीज हताहत नहीं हुआ है, हालांकि दो-तीन गंभीर मरीजों को केजीएमयू के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
*#WATCH | Lucknow Hospital Fire | Principal Secretary Health, Partha Sarthi Sen Sharma says, No casualty and injury has been reported in the incident. All the patients have been shifted to another hospital. We have talked to the management of those hospitals too. the fire has… pic.twitter.com/DxC30Xs7rP
— ANI (@ANI) April 14, 2025
दिल्ली में किसे मिलेगी बिजली सब्सिडी? कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला!
धोनी ने पंत को बताया अपना सीक्रेट रनआउट फॉर्मूला! कैमरे में कैद हुई गुफ्तगू
मुश्किल मैच में KKR को हराकर प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल को गले लगाया!
धोनी का रहस्य: विकेट देखा, मार दिया... अनोखे नो लुक रन आउट का खुलासा!
मुर्शिदाबाद एक्शन का रिएक्शन, वाजपेयी के हवाले से राशिद अल्वी ने हिंसा को बताया वाजिब
सपा विधायक इंद्रजीत सरोज का विवादित बयान: भगवान में ताकत होती तो मुसलमान भस्म हो जाते
वायरल वीडियो: कुर्ता-पायजामा पहने शख्स ने बंदर को मारी लात, यूजर्स में आक्रोश
नासिक में आधी रात को उपद्रव, अवैध दरगाह गिराने पहुंची टीम पर पथराव, 21 पुलिसकर्मी घायल
वायरल वीडियो: पिता का दोस्त बनकर मांग रहा था पैसा, लड़की की चतुराई देख स्कैमर भी बोला- मान गए बेटा!
धोनी ने रोबोट डॉग को लिटा दिया जमीन पर, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ वीडियो!