पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा पर राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है।
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के एक पुराने बयान का हवाला देकर मुर्शिदाबाद हिंसा को भी वाजिब ठहराया।
अल्वी ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है, लेकिन मुर्शिदाबाद में जो कुछ हुआ वह इसलिए हुआ क्योंकि बीजेपी तानाशाही दिखा कर मुस्लिमों पर अपने फरमान थोप रही है। उन्होंने गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जो हुआ, वह भी एक्शन का रिएक्शन था, और मुर्शिदाबाद में भी यही हो रहा है।
अल्वी ने कहा कि हिंसा का कोई मतलब नहीं है, लेकिन बीजेपी चाहती ही यही है। उन्होंने कहा कि दंगे की हिमाकत कोई समझदार आदमी नहीं करता, क्योंकि दंगा होगा तो फौरन लोकतंत्र खत्म हो जायेगा।
मुर्शिदाबाद हिंसा पर पूछे गए सवाल के जवाब में अल्वी ने इशारों-इशारों में कहा कि यह देश में वक्फ कानून लागू करने की प्रतिक्रिया है। उन्होंने वाजपेयी के 2002 में गुजरात दंगों के बाद दिए गए बयान को उद्धृत किया, जिसमें उन्होंने कहा था हर एक्शन का रिएक्शन होता है।
अल्वी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन सवाल उठाया कि पूरे देश में क्या हो रहा है और इसका जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि क्या भारत सरकार और देश के प्रधानमंत्री ने कान बंद कर रखे हैं? उन्होंने कहा कि अगर सरकार एक समुदाय के धार्मिक मामलों में दखल देगी, तो इसका नतीजा यही निकलेगा।
अल्वी ने कहा कि जब-जब धर्म पर हमला हुआ है, तब-तब उसके नतीजे बहुत खराब निकले हैं। उन्होंने गोल्डेन टेंपल का उदाहरण देते हुए कहा कि उसका नतीजा क्या हुआ था? उन्होंने कहा कि इसके लिए निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है।
अल्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के हिन्दुओं का मुसलमानों से कोई झगड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर जो प्रोटेस्ट हैं, वे भारत सरकार के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि देश के अंदर जो मुसलमान प्रोटेस्ट कर रहा है, वह हिन्दू भाइयों के खिलाफ नहीं है, बल्कि बीजेपी और उसकी सरकारों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यही भारतीय जनता पार्टी की शरारत है कि वह इसे हिन्दू-मुसलमान का रंग देना चाहती है।
#WATCH | Delhi: Congress leader Rashid Alvi says, I remember when there was a terrible communal riot in Gujarat, Atal ji, who was the Prime Minister, had said that every action has a reaction. So there has been a reaction in Murshidabad, and the BJP is responsible for it. If you… pic.twitter.com/IsvUmd0nGr
— ANI (@ANI) April 14, 2025
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव कप्तान, अक्षर पटेल उपकप्तान!
धोनी ने रोबोट डॉग को लिटा दिया जमीन पर, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ वीडियो!
हाथ में कलावा, माथे पर तिलक: मानस बनकर शादी करने पहुंचा मोहम्मद रईस, गोत्र पूछते ही खुली पोल
नन्ही आवाजों ने CM को बताई कहानी: स्कूल ने बढ़ाई फीस, अभिभावकों से वसूली जा रही है मनमानी!
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हिंदी हटने से सोशल मीडिया पर उबाल, KIA ने दी सफाई
गैस चूल्हे का ऐसा उपयोग! शख्स ने बनाया शावर, देख लोग हुए हैरान
PBKS बनाम KKR मैच में सुनील नरेन की संदिग्ध हरकत, अंपायर ने रोका, वीडियो वायरल!
बारिश का कहर: 5-6 दिन गरज-चमक के साथ छींटे, मौसम विभाग का अलर्ट
अलीगढ़: होने वाले दामाद के साथ भागी सास, पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे!
दादाजी का अनोखा तर्क: इस तरह पिएंगे शराब, तो रहेंगे आबाद!