बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हिंदी हटने से सोशल मीडिया पर उबाल, KIA ने दी सफाई
News Image

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) के डिस्प्ले बोर्ड से हिंदी भाषा हटाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. यूजर्स का आरोप है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने साइनबोर्ड से हिंदी को हटा दिया है, और अब केवल कन्नड़ और अंग्रेजी में ही जानकारी दी जा रही है.

यह विवाद एक वायरल वीडियो के बाद शुरू हुआ. वीडियो में एयरपोर्ट के डिजिटल स्क्रीन पर उड़ान संख्या, शेड्यूल और गेट नंबर की जानकारी केवल कन्नड़ और अंग्रेजी में दिखाई दे रही थी. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बेंगलुरु एयरपोर्ट के टी1 टर्मिनल पर उड़ानों की जानकारी वाले सभी डिजिटल बोर्ड सिर्फ अंग्रेजी और कन्नड़ में हैं. न तो हिंदी है और न ही कोई अन्य भाषा.

वीडियो वायरल होने के बाद, एयरपोर्ट का संचालन करने वाली बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने सफाई दी है. बीआईएएल के अनुसार, साइनबोर्ड में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यात्रियों की मदद के लिए डिजिटल स्क्रीन पर अंग्रेजी और कन्नड़ दिखाना पहले से तय है. टर्मिनल में साइनबोर्ड अब भी अंग्रेजी, कन्नड़ और हिंदी में प्रदर्शित किए जा रहे हैं.

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर हिंदी और बहु-भाषाओं को लेकर बहस शुरू हो गई है. कुछ यूजर्स ने हिंदी के इस्तेमाल को हटाने पर नाराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा, अगर आप राष्ट्रीय भाषा भी नहीं दिखा रहे हैं तो इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं कहा जाना चाहिए. वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने इस कदम का समर्थन किया है. एक यूजर ने लिखा, यह अच्छा कदम है. कर्नाटक के हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों के सभी साइनबोर्ड में ऐसा ही किया जाना चाहिए. कुल मिलाकर, इस मुद्दे ने भाषा और क्षेत्रीय पहचान पर एक गरमागरम बहस को जन्म दिया है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

IPL 2025: मुंबई इंडियंस से मुकाबले से पहले चेन्नई को झटका, क्या धोनी भी होंगे गायकवाड़ की तरह बाहर?

Story 1

जीत की खुशी में झूमी प्रीति जिंटा, डर के मारे कांप रही थीं पहले!

Story 1

कटरा से श्रीनगर सिर्फ 3 घंटे में! 36 सुरंगों से होकर गुजरेगी वंदे भारत

Story 1

चीन का अद्भुत आविष्कार: आग बुझाने वाला मानव-रूप रोबोट, देखकर दंग रह जाएंगे!

Story 1

अपने गिरेबां में झांके पाकिस्तान : विदेश मंत्रालय ने वक्फ कानून पर की टिप्पणी को नकारा

Story 1

हर्षित राणा फोन में क्या देखते हैं? KKR खिलाड़ियों ने खोली पोल!

Story 1

किसी के मोहरे मत बनो: वक्फ कानून पर हिंसा के बीच चिश्ती की नसीहत

Story 1

नवाबी ठाठ या आलसीपन की हद? 500 मीटर के लिए भी डिलीवरी बॉय!

Story 1

संजीव गोयनका का दोहरा चेहरा: मैदान पर गले लगाया, ड्रेसिंग रूम में लगाई फटकार!

Story 1

हम लखनऊ वाले बेवफा नहीं.. मगर माही हमारा प्यार : लखनऊ में पलटा पाला, इकाना स्टेडियम बना पीला समंदर!