हिसार, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 की आधारशिला भी रखी और डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है और वह संविधान की भक्षक रही है, जबकि डॉ. आंबेडकर संविधान के सच्चे रक्षक थे।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में गरीबों, दलितों, मुस्लिमों और विधवाओं सहित किसी का भी भला नहीं किया। उन्होंने वक्फ कानून का जिक्र करते हुए कहा कि 2013 में कांग्रेस ने इस कानून में ऐसा बदलाव किया जो डॉ. आंबेडकर के बनाए संविधान से भी ऊपर हो गया।
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने वक्फ बोर्ड के कानून में जरूरी बदलाव किए हैं ताकि आदिवासियों की जमीन पर कोई कब्जा न कर सके। उन्होंने पुराने वक्फ कानून को भू-माफिया के हित में बना कानून बताया और कहा कि अब इसमें आम लोगों और जमीन के असली हकदारों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, मैं वोट बैंक की भूखी कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि अगर आपको सच में मुस्लिम समाज की चिंता है तो फिर पार्टी का अध्यक्ष किसी मुस्लिम को क्यों नहीं बनाया? अपने 50% टिकट मुस्लिम समाज को क्यों नहीं देते?
मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को लोगों की भलाई से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो किसी का भला करना चाहती है और न ही देश को आगे ले जाना चाहती है, उसका मकसद सिर्फ नागरिकों के अधिकारों को छीनना है।
*#WATCH | Hisar, Haryana | PM Modi says, There are lakhs of hectares of land in the name of Waqf. If benefits from Waqf properties had been given to the needy, it would have benefitted them. But on land mafia benefitted from these properties ...The loot of the poor will stop with… pic.twitter.com/U61bZN6u8P
— ANI (@ANI) April 14, 2025
खाचरियावास के घर ED की रेड, बोले - मुझे इलाज करना आता है!
धोनी और गोयनका: पुरानी कड़वाहट या नई दोस्ती?
कटरा से श्रीनगर सिर्फ 3 घंटे में! 36 सुरंगों से होकर गुजरेगी वंदे भारत
बिहार की राजनीति: CM का चेहरा कौन? तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा!
नशे में धुत यात्री ने विमान में मचाया कोहराम, सीट बेल्ट से बांधने पर भी शांत नहीं हुआ
क्या रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? ईडी का समन, हरियाणा भूमि सौदा फिर चर्चा में!
उड़ते पक्षी के पेट से निकली ईल मछली, देखकर लोग हुए हक्के-बक्के!
बिहार चुनाव: सीएम चेहरे पर सस्पेंस बरकरार, तेजस्वी ने कहा - हम तय कर लेंगे
IPL इतिहास में पहली बार: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, सबसे छोटे स्कोर का किया बचाव!
अखिलेश यादव की सपा फिर घेरे में, इंद्रजीत सरोज के बयान से मचा हड़कंप!