जयपुर में मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। सुबह ही ईडी की टीम उनके सिविल लाइन्स स्थित आवास पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
ईडी की रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि वे तलाशी के लिए आए हैं और वे पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा, ईडी अपना काम करेगी, हम अपना काम करेंगे। मुझे कोई डर नहीं है। ईडी का भी जवाब देंगे।
खाचरियावास ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मुझे सबका इलाज करना आता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ईडी के माध्यम से राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा, भजन लाल सरकार यह सोच रही है कि प्रताप सिंह खाचरियावास डर जाएगा, लेकिन खाचरियावास न आज डरा है, न कल डरेगा। बीजेपी सरकार ईडी भेज दे, कुछ भी भेज दे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार कर रही है, वो डरे, हम नहीं डरेंगे।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उन्हें और उनके परिवार को ईडी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है और उनके खिलाफ कोई मामला नहीं चल रहा है।
बीजेपी पर हमला करते हुए खाचरियावास ने कहा कि ईडी केंद्र की बीजेपी सरकार के अधीन है। उन्होंने कहा, बिना वजह परिसर में सर्च हो रहा है, हमें किसी से डर नहीं है, हम पूरा सर्च करवाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि उनके पिछले दो-ढाई सालों से दिए जा रहे बयानों से बीजेपी को दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा, इनके जो खिलाफ बोलेगा उन के वहां ईडी पहुंचेंगी। मुझे पता था ईडी पहुंचेंगी।
कांग्रेस नेता ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा, मैं बीजेपी के लोगों से कहना चाहता हूं कि आप ही सरकार में नहीं हो, सरकारें बदलती रहती है, जमाना बदलेगा। जिस दिन राहुल गांधी आएंगे उस दिन आपका क्या होगा। आपने यह शुरू किया है, कल बीजेपी के लोगों के खिलाफ हम भी यही करेंगे। मुझे सबका इलाज करना आता है।
*#WATCH | Jaipur: On ED raid at his residence, Congress leader Pratap Singh Khachariyawas says, Today they have come here to conduct searches and raids; they can do it. I am going to cooperate with them. ED is doing its work, and I will do my work. I believe the BJP should not do… pic.twitter.com/tAbvZvWbBO
— ANI (@ANI) April 15, 2025
क्या तेजस्वी यादव होंगे बिहार के मुख्यमंत्री? राजद नेता का बड़ा बयान!
पंजाब किंग्स में 3 तो KKR में 2 बड़े बदलाव, मैक्सवेल और फर्ग्यूसन प्लेइंग इलेवन से बाहर
सुनील गावस्कर ने निभाया वादा, विनोद कांबली को मिलेगी हर महीने वित्तीय सहायता!
क्या अमित शाह ने भी कहा, नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री चेहरा? निशांत कुमार का चौंकाने वाला बयान!
रमनदीप का तूफानी कैच: पलटा मैच का रुख, हर कोई रह गया दंग!
धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच क्यों? जानिए असली वजह!
संजीव गोयनका का दोहरा चेहरा: मैदान पर गले लगाया, ड्रेसिंग रूम में लगाई फटकार!
सनी देओल की जाट का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, पांचवें दिन 47 करोड़ का आंकड़ा पार!
खरगे-तेजस्वी मुलाकात: मांझी ने बताया जंगलराज वापसी की बैठक
नन्ही आवाजों ने CM को बताई कहानी: स्कूल ने बढ़ाई फीस, अभिभावकों से वसूली जा रही है मनमानी!