बैंक घोटाले में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार हो गया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर बेल्जियम पुलिस ने यह कार्रवाई की है। फिलहाल, दोनों देशों की एजेंसियां कागजी कार्रवाई में जुटी हैं और चोकसी को जल्द से जल्द भारत लाने की कोशिश कर रही हैं।
इस बीच मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने गिरफ्तारी की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अग्रवाल ने कहा, मेरे मुवक्किल मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है और वह फिलहाल हिरासत में है। हम इसके खिलाफ अपील दायर करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
वकील ने आगे कहा कि वे अदालत से अनुरोध करेंगे कि चोकसी को जेल से बाहर निकाला जाए। उन्होंने बताया कि उनकी याचिका का मुख्य आधार चोकसी का खराब स्वास्थ्य और कैंसर का इलाज है।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर अग्रवाल ने कहा कि यह किसी भी देश की प्रक्रिया है, चाहे वह भारत हो या कोई और। जब कोई भी देश दूसरे देश से अनुरोध करता है, तो प्रक्रिया के तहत सबसे पहले व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाता है, फिर उसे जमानत दी जाती है और बाद में उसके प्रत्यर्पण को चुनौती दी जाती है।
अग्रवाल ने यह भी कहा कि संजीव भंडारी का केस हारने के बाद भारत के लिए चोकसी का प्रत्यर्पण बहुत मुश्किल हो गया है। उन्हें नहीं लगता कि प्रत्यर्पण इतनी आसानी से हो पाएगा।
भारतीय एजेंसियों द्वारा प्रत्यर्पण के लिए दबाव डालने के सवाल पर अग्रवाल ने कहा कि कोई दबाव नहीं है, यह एक प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि 2018 से मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं और प्रत्यर्पण के लिए एक ओपन-एंडेड गैर-जमानती वारंट होना अनिवार्य है।
वकील ने यह भी बताया कि इससे पहले मेहुल चोकसी को डोमिनिका से लाने की कोशिश की गई थी, लेकिन वहां सफलता नहीं मिली। बाद में डोमिनिकन कोर्ट के आदेश पर चोकसी का इलाज एंटीगुआ में हुआ। इसके बाद कैंसर के इलाज के लिए उन्हें बेल्जियम जाना पड़ा।
#WATCH | Delhi: On the extradition of fugitive Mehul Choksi who has been arrested in Belgium, his Advocate Vijay Aggarwal says, This is a process of any country, whether it is India or anywhere else... If a country makes a request to another country, then the process is that… pic.twitter.com/1MecCQR3LL
— ANI (@ANI) April 14, 2025
शादी से मुकरने पर बॉयफ्रेंड की हड्डी-पसली एक कर दी, दबंग गर्लफ्रेंड का कारनामा!
धोनी-दुबे की जोड़ी पर सूर्यकुमार यादव ने छेड़ा मजेदार किस्सा, फैंस हुए लोटपोट!
DU के लक्ष्मीबाई कॉलेज में गोबर विवाद: DUSU अध्यक्ष करेंगे प्रिंसिपल के ऑफिस में गोबर लिपाई!
महाराष्ट्र की लाड़की बहनों को झटका: 1500 की जगह 500 रुपये, आखिर क्यों?
वक्फ संशोधन के बाद यूसीसी पर सरकार की नजर? मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता!
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हिंदी हटने से सोशल मीडिया पर उबाल, KIA ने दी सफाई
90 के दशक के लौंडे : शोएब अख्तर ने हफीज को PSL में जमकर धोया
दादाजी का अनोखा तर्क: इस तरह पिएंगे शराब, तो रहेंगे आबाद!
मनमानी फीस वसूली पर दिल्ली CM का कड़ा एक्शन, स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की चेतावनी!
युजी चहल का जादू! झप्पी मिली, रिकॉर्ड टूटे - पंजाब की रोमांचक जीत!